Date: 10/02/2025, Time:

पुरा महादेव मंदिर पर 25 फरवरी से लगेगा तीन दिवसीय फाल्गुनी मेला

0

बागपत 05 फरवरी। परशुरामेश्वर मंदिर में 25 से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय फाल्गुनी मेले का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर झंडारोहण के बाद जलाभिषेक शुरु होगा। मेले में सुरक्षा और स्वच्छता के साथ शुद्ध पेयजल और चिकित्सा सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। जगह-जगह पर मल्टीपल बोर्ड लगाए जाएंगे। मेले में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। मंगलवार को डीएम अस्मिता लाल और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डीएम अस्मिता लाल ने कहा कि मेले के दौरान कावड़ियों और शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मेले आयोजन से पूर्व रास्तों की मरम्मत और प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और महाशिवरात्री का मेला सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुरा महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मजबूत वैरिकेटिंग कराने और जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को एक स्थान पर एकत्रित नहीं होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ड्यूटी ईमानदारी से करने और मेला का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर जिला अधिकारी सुभाष सिंह, जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, मेला मजिस्ट्रेट, मेला समिति के सदस्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मार्गों को चिह्नित कर साइनेज कराने के निर्देश
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने अधिकारियों को जिन मार्गो से कांवड़िये गुजरते है उन मार्गो का चिह्निकरण कर ऐसे निशान साइनेज लगाने के लिए निर्देश दिए ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा रहे। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कांवड़ियों के साथ अच्छा आवरण व व्यवहार रखने के भी निर्देश दिए।

पेयजल की व्यवस्था समय से करा ले अधिकारी
जिलाधिकारी ने जल निगम व जिला पंचायत राज अधिकारी को मेला परिसर में हैंडपंपों की जांच कराने और खराब हैंडपंपों को ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला परिसर के सभी हैंडपंप की जांच कराने और जल निगम को मेला परिसर की पानी की टंकी की सफाई कराने के लिए कहा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संयुक्त टीम बनाकर कावड़ मार्गों की झाड़ी की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। वहीं, मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। मंदिर और मेला परिसर की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें
फाल्गुनी मेले के दौरान जिले में शराब और मिल की दुकानें बंद रहेगी। डीएम ने आबकारी अधिकारी को कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों को बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग की टीम को मीट की दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले के दौरान शराब और मीट की दुकानें खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। दुकानों पर रखे जाएंगे डस्टबिन, चस्पा होगी रेट लिस्ट फाल्गुनी मेले में लगने वाली दुकानों पर डस्टविन लगवाए जाएंगे और रेट लिस्ट चस्पा कराई जाएगी। डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग को प्रत्येक दुकान पर रेट लिस्ट लगवाने और मेले में लगने वाले भंडरों में बनाए जाने वाले खाद्य व्यंजनों की नमूनों की जांच कराने के दिशा-निर्देश दिए।

यात्रा से पहले सड़कों को कराया जाएगा गड्ढामुक्त
कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए कांवड़ यात्रा से पूर्व सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाएगा। डीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को टूटी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिए। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाने और चिकित्सकों के नंबरों की लिस्ट चस्पा कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य शिविर में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

परशुराम खेड़े पर होगी वीआईपी पार्किंग
फाल्गुनी मेले में परशुराम खेड़े पर वीआईपी पार्किंग और फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था कराई जाएगी। मेले में लगने वाली सभी दुकानों का सत्यापन कराया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी को समय से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।

बढ़ाए जाएंगे सीसीटीवी
मेला परिसर में अभी तक 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिए मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान बनाए जाने वाले अस्थाई बस अड्डे का रूट चार्ज मेला परिसर में डिस्पले किया जाएगा।

Share.

Leave A Reply