जौनपुर 19 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरहद पार की पाकिस्तानी लड़की से युवक ने ऑनलाइन निकाह किया है. अनोखा निकाह का ये मामला चर्चा में है. दरअसल, पहले तो वीजा मिलने में देरी हुई और फिर लड़की की मां की तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. इसके बाद लड़के और लड़की के घरवालों ने ऑनलाइन निकाह करने का फैसला किया. ऑनलाइन निकाह की ये कहानी जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र के मखदूम शाह अढ़न मोहल्ले की है.
यहां भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने अपने बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी अपनी पाकिस्तान में रहने वाली बहन की लड़की अंदलीप जहरा के साथ तय की थी, लेकिन वीजा मिलने में देरी होने के साथ ही लकड़ी की मां की तबियत खराब हो गई. इस स्थिति को देखते हुए दोनों परिवारों के लोगों ने आपस में बातचीत करके ऑनलाइन निकाह का रास्ता निकाला.
जौनपुर में बीजेपी नेता के बेटे का निकाह पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली अंदलीप जहरा के साथ शुक्रवार को हुआ. दोनों मुल्कों के मौलानाओं ने दोनों तरफ से सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में ऑनलाइन निकाह कराया. फिलहाल अब दुल्हन को लाने के लिए दूल्हे को बीजा मिलने का इंतजार है.
पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली लड़की की मां यास्मीन जैदी की तबियत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया. इसके बाद लड़के पक्ष के लोगों ने बातचीत करके ऑनलाइन निकाह कराया. हालांकि, लड़की की मां भी अस्पताल से ही ऑनलाइन जुड़कर निकाह की साक्षी बनी.
जौनपुर के इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में तहसीन शाहिद ने टीवी स्क्रीन के सामने सैकड़ों बारातियों की मौजूदगी में निकाह किया. धर्म गुरु मौलाना महफ़ूजल हसन खान ने निकाह कराने के बाद कहा कि दोनों लोगों की रजामंदी के बाद ऑनलाइन निकाह कराया गया है. हालांकि, इस निकाह में जौनपुर के एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू समेत कई लोग मौजूद रहे.