नई दिल्ली 28 जनवरी। बॉलीवूड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी 2026 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने लिखा कि वह अब बतौर प्लेबैक सिंगर कोई नया प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लेंगे।
अरिजीत ने अपने पोस्ट में प्रशंसकों का आभार जताते हुए कहा: नमस्ते, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। इतने सालों तक मुझे इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं अब प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर नए असाइनमेंट नहीं लूंगा। यह एक खूबसूरत सफर रहा और भगवान मुझ पर बहुत दयालु रहे हैं।” मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं आगे से प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया काम नहीं लेने वाला हूं। मैं इसे यहीं खत्म कर रहा हूं। यह एक बेहद खूबसूरत सफर रहा।
हालांकि, इससे पहले गायक ने अपने निजी एक्स अकाउंट Atmojoarjalojo पर कई ट्वीट करके यह घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा, ‘भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं। मैं अच्छे संगीत का प्रशंसक हूं और भविष्य में एक छोटे कलाकार के रूप में और भी सीखूंगा और अपने दम पर और भी काम करूंगा। आपके समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद। मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि मैं संगीत बनाना बंद नहीं करूंगा।’ अरिजीत ने स्पष्ट किया कि वो सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं। लेकिन वो संगीत बनाना जारी रखेंगे।
अरिजीत सिंह पहली बार 2005 में रियलिटी शो फेम गुरुकुल में एक प्रतियोगी के रूप में सुर्खियों में आए थे। उन्होंने 2011 में इमरान हाशमी स्टारर फिल्म मर्डर 2 के गाने “फिर मोहब्बत” से पार्श्व गायन में कदम रखा। उनकी सबसे बड़ी सफलता 2013 में आई, जब उन्होंने फिल्म ‘आशिकी 2’ के भावपूर्ण गीत “तुम ही हो” से धूम मचा दी। इस गाने की अपार सफलता ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। इसके बाद उनकी गिनती उद्योग जगत के सबसे बहुमुखी गायकों में होने लगी। उनके गानों में मोहब्बत, दिल टूटने से लेकर खुशी तक की भावनाओं को बेहद सुंदर ढंग से अभिव्यक्त किया जाता था। उन्होंने “चन्ना मेरेया”, “अगर तुम साथ हो”, “राबता”, “केसरिया”, “गेरुआ”, “ऐ दिल है मुश्किल” और “चलेया” जैसे कई चार्ट-टॉपिंग हिट गाने दिए। उन्होंने वर्षों से हिंदी सिनेमा के लगभग हर बड़े सितारे के लिये गाना गाया है।
अरिजीत सिंह अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी मेहनत ने उन्हें अपार सफलता और संपत्ति दिलाई है। जून 2025 तक अरिजीत सिंह की कुल संपत्ति लगभग 414 करोड़ रुपये आंकी गई है। यहां बता दें कि यह आंकड़ा सटीक नहीं है, इस पर ऊपर नीचे हो सकता है।

