जैसलमेर,15 अक्टूबर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में निजी बस में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। इसमें 20 यात्री जिंदा जल गए, जबकि 16 गंभीर झुलसे हैं। बस में करीब 57 लोग सवार थे।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 16 यात्रियों को जोधपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सेना के जवानों ने भी अभियान में मदद की। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी तभी दोपहर तीन बजे थईयात गांव के पास पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने बस सड़क किनारे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि डीएनए मिलान के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पोकरण से भाजपा विधायक प्रताप पुरी ने बताया कि बस में 19 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक ने जोधपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जैसलमेर से रवाना होने के दस मिनट बाद ही बस में आग लग गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि जैसलमेर में हुए हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। हर मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50,000 अनुग्रह राशि दी जाएगी।
हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 16 यात्री जोधपुर रेफर किए गए, जिनमें ओमाराम पुत्र गुना रन (22) निवासी लाठी, उबेदुल्ला पुत्र सुमार खान (50) निवासी गोमट, लक्ष्मण पुत्र गंगाराम (50) निवासी सेतरावा, महिपाल सिंह पुत्र नाग सिंह (50) निवासी एका रामदेवरा, यूनूस पुत्र पीर मोहम्मद (8) निवासी बंबरो की ढाणी, आशीष पुत्र अभय कुमार (45) निवासी जोधपुर, फिरोज पुत्र इदुखान (40) निवासी गंगाना जोधपुर, विशाखा पत्नी आशीष (47) निवासी जोधपुर, मनोज भाटिया पुत्र राजेश्वर भाटिया (35) निवासी जेएनवी कॉलोनी, जीरराज पुत्र अजमल (15) निवासी भवानीपुरा, इमामत पत्नी पीर मोहम्मद (60) निवासी बंबरो की ढाणी, इकबाल पुत्र अली खान (52) निवासी गंगाना जोधपुर, भागा बाई पुत्री हाजी खान (59) निवासी बंबरो की ढाणी, हुसैन पुत्र इब्राहिम (79) निवासी जावंध, रफीक पुत्र समरू खान (21) निवासी गोमट और पीर मोहम्मद पुत्र सोराब खान आदि शामिल हैं। हादसे में यात्रियों के चेहरे, हाथ-पैर और शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस गए। अधिकांश घायलों के शरीर का 60 से 70 फीसदी हिस्सा झुलस गया है।
जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी बस संख्या RJ 09 PA 8040 में हुए हादसे के बाद मृतकों के परिजनों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने हेल्प डेस्क बनाने के साथ हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है, जो इस प्रकार है।
9414801400
8003101400
02992-252201
02992-255055