Date: 05/02/2025, Time:

प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में तीसरी कक्षा के एक छात्र को 9 साल के लड़के ने मारी गोली

0

सुपौल 31 जुलाई। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज बाजार स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब एक लड़के ने तीसरी कक्षा के एक छात्र को बुधवार सुबह गोली मार दी. घटना के बाद से सभी अचंभित हैं. सूचना के अनुसार जिस बच्चे ने गोली मारी है, वह भी इसी स्कूल में पढ़ाई करता है.

गोली छात्र के बाएं हाथ में आरपार हो गई है. गोलीबारी की घटना के बाद स्कूल में भगदड़ मच गई. स्कूल के अन्य बच्चे इधर उधर भागने लगे. वहीं लहूलुहान बच्चे को आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बच्चे का इलाज जारी है. चिकित्सकों के अनुसार बच्चे खतरे से बाहर है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 स्थित एक निजी स्कूल में 12 वर्षीय छात्र स्कूल पहुंचा था. जिसे क्लास में ही एक दूसरे लड़के ने गोली मार दी. घटना के बाद गोली मारने वाला लड़का मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक गार्ड के 9 साल के बेटे ने पिता की पिस्टल से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का भी उसी स्कूल का छात्र है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं आक्रोशित लोगों ने स्कूल के समीप त्रिवेणीगंज-अररिया मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. लोगों को समझा बुझाकर शांत करा लिया गया है.

बताया जा रहा है कि हमलावर बच्चा अपने स्कूल बैग में हथियार लेकर पहुंचा था. प्रार्थना से पहले उसने अपने बैग से हथियार निकाला और तीसरी क्लास के छात्र पर फायरिंग कर दी. जानकारी के अनुसार बच्चा अपने पिता का पिस्तौल लेकर स्कूल आया था. फिलहाल पुलिस मामले की जां में जुटी है.

Share.

Leave A Reply