प्रयागराज, 30 जनवरी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि दो वयस्क सहमति से लंबे समय तक संबंध बनाए रखते हैं तो बाद में विवाह का वादा पूरा न होने मात्र से उसे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। इसी टिप्पणी के साथ न्यायमूर्ति अवनीश सक्सेना की एकल पीठ ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-69 के तहत शादी के झूठे वादे पर संबंध बनाने के मामले में ट्रायल कोर्ट में चल रही मुकदमे की कार्यवाही रद्द कर दी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए कहा कि सहमति से विवाह के वादे और उसके कारण बने यौन संबंध को अपराध नहीं का जा सकता। हाईकोर्ट ने कहा कि विवाह का झूठा वादा कर सहमति से बनाए गए यौन संबंध को अपराध करार नहीं दिया जा सकता। इसी के साथ कोर्ट ने झूठे विवाह-प्रलोभन के आधार पर यौन संबंध बनाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट, संज्ञान आदेश और पूरी आपराधिक कार्रवाई रद्द कर दी।
अलीगढ़ के जितेंद्र पाल और दो अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अवनीश सक्सेना की सिंगल बेंच ने यह फैसला दिया। दरअसल, अलीगढ़ के गांधी पार्क थाने में दर्ज एक मामले में याचियों के खिलाफ पीड़िता ने मुकदमा दर्ज़ कराया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि याची ने विवाह का झूठा वादा कर उसके साथ यौन संबंध बनाए। साथ ही याची के भाई और भाभी पर आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 69 और 351(2) के तहत चार्जशीट दाखिल की। एफआईआर के अनुसार पीड़िता और याची वर्ष 2015-16 से एक-दूसरे को जानते थे और कॉलेज के समय से उनके बीच प्रेम संबंध थे। वर्ष 2021 से दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, जो नवंबर 2024 तक चले।
पीड़िता का आरोप था कि यह संबंध शादी के झूठे वादे के आधार पर बनाए गए और बाद में विवाह से इंकार कर दिया गया। जांच के दौरान जबरन गर्भपात संबंधित आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी, इस कारण उस धारा में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि दोनों वयस्क और शिक्षित थे। उनका रिश्ता लंबे समय तक चला। दोनों में शुरुआत से ही प्रेम संबंध थे और विवाह का आश्वासन सही नीयत से किया गया प्रतीत होता है। ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जिससे यह साबित हो कि शुरू से ही विवाह का वादा धोखाधड़ी से किया गया था।
कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व निर्णयों का हवाला देते हुए कहा कि जब दो समझदार वयस्क वर्षों तक सहमति से शारीरिक संबंध कायम रखते हैं तो मान लिया जाता है कि इसमें उनकी स्वेच्छा थी। बाद में विवाह न हो पाने को दंडनीय अपराध नहीं ठहराया जा सकता। कोर्ट ने पीड़िता के बयानों और मामले के तथ्यों का विश्लेषण करने के बाद पाया कि इसमें आरोपी के खिलाफ कोई स्पष्ट आपराधिक मामला नहीं बनता। ऐसे में अर्जी स्वीकार करते हुए मुकदमे की पूरी कार्यवाही रद्द कर दी।
Trending
- भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को स्कार्पियो देकर पाल महासभा ने किया प्रशंसनीय कार्य, अन्य क्षेत्रों और समाज के लोग भी आगे आकर…
- यूपी में 1 से 3 फरवरी तक फिर से बारिश होने की संभावना
- गूगल मैप के चक्कर में हुई दुर्घटना, मैप ने दिखाया गलत रास्ता
- पुलिस के कहने पर खाता फ्रीज नहीं कर सकता बैंक: हाईकोर्ट
- यूपी में 6 पीसीएस अफसरों के तबादले
- नैनीताल डांठ चौराहे की सतह पर उभरी दरारें, सरोवर नगरी पर मंडराया खतरा
- वांगचुक ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया
- सहमति से बनाया गया यौन संबंध अपराध नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट

