मोदीनगर 30 जनवरी। गत कई दशकों से तिबडा फाटक के बंद होने पर जाम लगने तथा आवागमन में होने वाली परेशानी को देखते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने तिबडा फाटक नंबर 14 पर टू व्हीलर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। वही मोदीनगर स्टेशन पर पुराने एफओबी के जरिये उतार चढाव के लिए बनाये जाने के प्रस्ताव पर विभाग ने सकरात्मक रवैया नही अपनाया हैं। तकनीकी खामियों को लेकर नये एफओबी निर्माण को सही ठहराया हैं।
बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मोदीनगर स्टेशन पर एफओबी निर्माण व हापुड रोड रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण की योजना बनी थी। इस योजना के तहत कार्य शुरू होने पर रेलवे लाईन पार के दर्जनों गांवो के प्रधानों, पालिका सभासदों ने विधायक डा. मंजू सिवाच, चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली के समक्ष लाईन पार रहने वालो के आवागमन के लिए पुराने एफओबी कका विस्तारीकरण कर कालोनी में आने जाने के लिए एफओबी निर्माण तथा तिबड़ा फाटक पर फुट ओवर ब्रिज की मांग को प्रमुखता से उठाया था। उनकी सिफारिश पर बागपत मोदीनगर लोकसभा के सासंद डा. राजकुमार सांगवान ने स्टेशन पर निरीक्षण कर इस मामले में रेल मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय से गत माह दिसंबर में मुलाकात की थी। इस मुद्दे को दो बार प्रमुखता से रखा।
मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय के निर्देश पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने सांसद डा राजकुमार सांगवान की उठाई मांगो के सबंध में अवगत कराया कि तिबडा रोड पर टू व्हीलर एफओबी निर्माण को स्वीकृति दे दी गई हैं। अब कार्य स्वीकृति के बाद की कार्यवाही प्रगति पर है। फिर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा। उन्होने पुराने पुल के ध्वस्तीकरण को लेकर चिंता जाहिर की थी तथा फिर इस पुल के विस्तारीकरण की उठाई सांसद की मांग पर जबाब दिया है कि उक्त पुल की चौड़ाई 2.44 मीटर है। जिसे देखते हुए अमृत योजना के तहत नया एफओबी 12 मीटर चौड़ाई के साथ साथ रैंप का भी प्रावधान रखा गया है, इसलिए पुराने एफओबी पर निर्माण नहीं हो सकता।
वही हापुड फाटक निर्माण से सीकरी फाटक के आरओबी निर्माण की गतिविधियां भी प्रस्तावित बताई हैं सांसद डा. राजकुमार सांगवान के प्रयास से रेलवे विभाग की ओर से तिवडा रोड पर हल्के वाहनो के लिए टूव्हीलर एफओबी बनने से आवागमन आसानी से हो सकेगा। साथ ही स्टेशन पर सुविधाओं के बढाने के लिए सांसद के प्रयास की भाजपा के नगर अध्यक्ष आकाश शर्मा व रालोद के जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी ने सराहना की हैं।

