बिजनौर 29 जनवरी। निर्माणाधीन मेरठ-पौड़ी हाईवे में पेड़ कटान और अवैध खनन के मामले में कार्यदायी संस्था के इंजीनियर का गंभीर धाराओं में चालान, मारपीट और जेसीबी आदि जब्त करने के मामले में वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह पर आखिरकार गाज गिर गई। शासन ने ज्ञान सिंह को निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी जसजीत कौर की जांच में ज्ञान सिंह दोषी पाए गए थे, जिसके बाद डीएम ने शासन को कार्रवाई की संस्तुति भेजी थी।
एनएचएआइ द्वारा हाईवे को फोरलेन बनाने पर काम किया जा रहा है। यह कार्य केआरसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। सड़क बनाने में पेड़ आदि काटने, मिट्टी उठान आदि की सभी औपचारिकताएं काफी पहले पूरी की जा चुकी हैं।
20 जनवरी को वन विभाग की टीम एसडीओ ज्ञान सिंह के नेतृत्व में गांव जीवनपुरी में अवैध खनन व पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए निर्माण संस्था के इंजीनियर अनूप कुमार को मारपीट करते हुए जबरन अपने साथ ले गई थी।
वन विभाग की टीम ने अनूप का वन अधिनियम की गंभीर धाराओं में चालान कर दिया था। साथ ही एनएचएआइ के एसडीओ आशीष शर्मा समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रेंज कार्यालय बिजनौर में दारोगा योगेंद्र कुमार की ओर से वन अधिनियम व वन विभाग की टीम की ओर से मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कोर्ट ने अनूप को जेल भेज दिया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
उधर, इस मामले में निर्माण कंपनी के ट्रक चालक कावल सिंह की ओर से एसडीओ ज्ञान सिंह, वन दारोगा योगेंद्र कुमार व सिपाही विवेक मोहन के खिलाफ अनूप का अपहरण करने, उनकी हत्या की आशंका व टीम से मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वन विभाग की टीम सेंक्चुअरी क्षेत्र में अवैध खनन की बात कह रही थी, जबकि एनएचएआइ ने घटनास्थल को मुजफ्फरनगर जिले के क्षेत्र में बताया था।
डीएम ने इसकी जांच एडीएम वित्त वान्या सिंह व एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह को सौंपी थी। जांच में एसडीओ ज्ञान सिंह दोषी पाए गए। जांच टीम ने माना है कि ज्ञान सिंह ने जबरन हाईवे निर्माण कार्य में व्यवधान डाला और निर्माण संस्था के इंजीनियर को जेल भेजा। डीएम ने शासन में एसडीओ ज्ञान सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की थी।
इस पर राज्यपाल की ओर से प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने बिना अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दिए इस तरह की घटना को अंजाम देने पर एसडीओ ज्ञान सिंह को निलंबित कर दिया है।उधर, ज्ञान सिंह को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय लखनऊ में अटैच कर दिया है।

