नई दिल्ली, 28 जनवरी। भारतीय बाजार में हर महीने लाखों नई मोटरसाइकल बिकती हैं और लोगों को कम्यूटर बाइक ज्यादा पसंद आती हैं। अब बात जब बाइक की निकली है तो यह बताना जरूरी है कि ग्राहकों के बीच 100 सीसी से लेकर 150 सीसी तक की मोटरसाइकल का क्रेज सबसे ज्यादा है, क्योंकि इनमें एक तो माइलेज अच्छी मिल जाती है और कीमत भी लाख-डेढ़ लाख रुपये तक सिमट जाती हैं। आज हम आपको बीते दिसंबर 2025 की टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट का हलावा लेते हुए 5 ऐसी बाइक्स की बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा बिकती हैं। साथ ही इनकी कीमतें भी बताने वाले हैं।
सबसे ज्यादा बिक्री हीरो स्प्लेंडर बाइक की
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल की जब भी चर्चा होती है तो पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर आती है। इस कम्यूटर बाइक की बीते महीने 2,80,760 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा करीब 46 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। दिसंबर 2024 में हीरो स्प्लेंडर की 1,92,438 यूनिट बिकी थी। आपको बता दें कि हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 72,138 रुपये से शुरू होकर 76,585 रुपये तक जाती है। वहीं, स्प्लेंडर एक्सटेक की कीमत 76,437 रुपये से शुरू होकर 79,479 रुपये तक और सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक की एक्स शोरूम प्राइस 81,217 रुपये से शुरू होकर 86,074 रुपये तक जाती है।
दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल होंडा शाइन
भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल होंडा शाइन है और इसे बीते दिसंबर में 1,41,602 ग्राहकों ने खरीदा। होंडा शाइन की बिक्री में 40 फीसदी की एनुअल ग्रोथ पिछले महीने दिखी है, क्योंकि दिसंबर 2024 में इसकी महज 1,00,841 यूनिट बिकी थी। कीमत की बात करें तो होंडा शाइन 100 की एक्स शोरूम प्राइस 65,268 रुपये, शाइन 100 डीएक्स की 70,838 रुपये और शाइन 125 की एक्स शोरूम प्राइस 79,777 रुपये से शुरू होकर 84,136 रुपये तक जाती है।
तीसरे स्थान पर बजाज पल्सर
बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज बाइक्स बीते काफी वर्षों से किफायती स्पोर्ट्स बाइक खरीदने वालों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है और बीते दिसंबर 2025 में यह भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। पल्सर की पिछले महीने 79,616 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। दिसंबर 2024 में बजाज पल्सर की 65571 यूनिट बिकी थी। बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में पल्सर सीरीज के 11 मॉडल पेश किए हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 91,750 रुपये से शुरू होकर 1.95 लाख रुपये तक जाती है।
हीरो एचएफ डीलक्स चौथे नंबर पर
बीते दिसंबर 2025 में भारतीय बाजार में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो एचएफ डीलक्स थी, जिसे 49,051 ग्राहकों ने खरीदा। एचएफ डीलक्स की बिक्री में सालाना तौर पर पिछले महीने 17 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी। दिसंबर 2024 में हीरो की इस बजट बाइक की 41,713 यूनिट बिकी थी। हीरो एचएफ डीलक्स की एक्स शोरूम प्राइस 59,462 रुपये से शुरू होकर 65,760 रुपये तक जाती है।
टीवीएस अपाचे भी टॉप 5 में
भारतीय बाजार में पिछले महीने, यानी दिसंबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल की लिस्ट में पांचवें पायदान पर टीवीएस अपाचे रही और इसे 45,507 ग्राहकों ने खरीदा। अपाचे सीरीज बाइक्स की बिक्री में बीते महीने सालाना तौर पर 118 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, क्योंकि दिसंबर 2024 में इसकी महज 20885 यूनिट बिकी थी। अपाचे सीरीज बाइक्स की एक्स शोरूम प्राइस 1.19 लाख रुपये से शुरू होकर 2.72 लाख रुपये तक जाती है।
Trending
- बिल्डर के घर से नौकरों ने उड़ा डाले 18 करोड़ के गहने और नकदी
- एक फीट ताजा बर्फबारी पर्यटन स्थल सोलंगनाला में
- हर महीने लाखों लोग खरीदते हैं भारत में ये 5 मोटरसाइकल को
- सबसे कम काम और सबसे ज्यादा तनख्वाह लेते हैं! सरकार बैंकों की हड़ताल पर लगाए रोक या उन्हें घर बैठे तनख्वाह दे लेकिन ग्राहकों का हित प्रभावित ना हो
- यूजीसी के नियमों और शंकराचार्य के अपमान के विरोध पर सरकार करे गंभीर मनन, सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के बाद इस विषय को लेकर आए उबाल का निकाला जाए सर्वसम्मत समाधान
- बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल पार्क’ के अगले भाग पर काम चल रहा है : रणबीर कपूर
- इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर एआई के लिए देना होगा शुल्क
- मदरसे के बच्चों ने लगाये प्रभात फेरी में धार्मिक नारे

