लखनऊ, 20 जनवरी। इंडियन आर्मी में देशसेवा का सपना देख रही महिला उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय सेना ने महिला मिलिट्री पुलिस विंग के तहत अग्निवीर मिलिट्री पुलिस रैली भर्ती 2026 की घोषणा कर दी है। यह भर्ती रैली लखनऊ कैंट स्थित एएमसी सेंटर एंड कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला अभ्यर्थियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।
जुलाई 2025 में आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल महिला उम्मीदवारों के लिए इंडियन आर्मी ने नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया के लिए चयनित उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे गए हैं। अभ्यर्थी अपने ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकती हैं। रैली भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से कुल 1000 महिला उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
रैली भर्ती में शामिल होने वाली सभी महिला उम्मीदवारों को निर्धारित भर्ती केंद्र पर सुबह 4 बजे रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड, वैध पहचान पत्र और सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा, ताकि दस्तावेजों का सत्यापन समय पर किया जा सके।
रिक्रूटिंग जोन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के अंतर्गत रिक्रूटिंग ऑफिस (हेडक्वार्टर), लखनऊ की ओर से इस अग्निवीर महिला रैली भर्ती का आयोजन 18 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
सेना की ओर से सभी महिला उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे चयन की संभावना बढ़ाने के लिए अभी से फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें। साथ ही अभ्यर्थियों को सतर्क रहने और किसी भी दलाल या गलत तरीके से बचने की हिदायत दी गई है। इंडियन आर्मी ने साफ किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होती है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के लिए सबसे योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है। भर्ती से जुड़ी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए अभ्यर्थी रिक्रूटिंग ऑफिस (हेडक्वार्टर), लखनऊ से संपर्क कर सकती हैं।
Trending
- दूध-संतरे को भी मात दे रही है केल की सब्जीे
- अविमुक्तेश्वरानंद प्रकरण में साधु संत ढूंढे समाधान
- हां मैं ब्लैक मेलर हूं
- अपर्णा यादव और प्रतीक के तलाक की खबर का सच क्या है इंतजार कीजिए
- संन्यास लिया ओलंपिक मेडल विजेता साइना नेहवाल ने
- बसंत पंचमी सरस्वती पूजा का उत्सव है
- ‘दो दीवाने सहर में’ के टीज़र की हो रही जमकर तारीफ
- यदि नई पीढ़ी सुचारू रूप से काम करे तो पुरानी पीढ़ियों को पीछे हट जाना चाहिए : गडकरी

