लखनऊ 13 जनवरी। उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है। कई जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे (दिन में भी ठंड जैसा मौसम) लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग ने 13 जनवरी को प्रदेश के 8 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है, जबकि करीब 20 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन पूर्वी यूपी में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके बाद तापमान लगभग स्थिर रहेगा। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने बताया है कि 13 जनवरी की सुबह पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ऑरेंज और कुछ में येलो अलर्ट जारी किया है। 14 जनवरी को भी दोनों संभागों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। वहीं 15 जनवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश में बारिश के आसार बनेंगे और ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी।
राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह के समय छिछला कोहरा देखने को मिला हालांकि दिन में सूरज निकलने से लोगों को गुनगुनी धूप से राहत मिली. शाम के समय फिर से बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड बढ़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बिजनौर, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, जालौन, इटावा और आगरा में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। कुछ जगहों पर कोहरा घना भी हो सकता है, जिससे दृश्यता कम रहेगी।
वहीं प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने की संभावना है। प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, अयोध्या, बलिया, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी और आसपास के जिलों में मौसम साफ रहने और धूप खिलने की उम्मीद है। इससे दिन के समय हल्की राहत मिल सकती है।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, 15 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होगा। इसके असर से 17दृ18 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 18 जनवरी के आसपास पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी।

