बागपत 12 जनवरी। पुरा महादेव गांव से मेरठ-बड़ौत रोड तक सड़क के चौड़ीकरण की तैयारी चल रही है। चौड़ीकरण से बागपत व मेरठ के करीब 20 से ज्यादा गांवों के किसानों को गन्ना डालने में रहेगी आसानी होगी। इस रोड से हजारों वाहन गुजरते हैं। आसपास के गांवों के किसानों को इससे गन्ना लेकर मिल में जाना होता है। इसके लिए करीब दस दिन तक पीडब्ल्यूडी के कर्मियों ने सर्वे किया। इसकी रिपोर्ट के आधार पर सडक़ चौड़ीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है।
मेरठ से बड़ौत की तरफ 21 किमी दूरी से पुरा महादेव के लिए गांवों के बीच से होकर सड़क़ है। इसकी अभी तक चौड़ाई 3.75 मीटर है, जबकि इस सडक़ से कई गांवों के किसान किनौनी शुगर मिल पर गन्ना डालने जाते हैं। इनके अतिरिक्त क्रय केंद्रों से गन्ना लेकर ट्रक भी चीनी मिल जाते हैं। जिससे सडक़ की चौड़ाई कम होने के कारण हादसे का डर रहता है। वाहनों को बचाने के प्रयास में कई बार ट्रक व ट्रॉली खेतों में पलट चुकी हैं। इसके अतिरिक्त मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे की हालत खराब होने से काफी वाहन चालक बागपत से डौला व पुरा महादेव होते हुए मेरठ-बड़ौत से मेरठ जाते हैं। इस तरह पहले के मुकाबले वाहनों की संख्या भी काफी बढ़ गए हैं। इसलिए सडक़ साढ़े पांच मीटर तक चौड़ीकरण की तैयारी की गई है। दस दिन से सडक़ पर वाहनों की संख्या को लेकर सर्वे किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस सडक़ से रोजाना पांच हजार से ज्यादा वाहन गुजर रहे हैं। जिनमें गन्ना लदे वाहन भी काफी हैं। इसके मद्देनजर सडक़ के चौड़ीकरण का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जिससे उसे मंजूर कराकर कार्य शुरू कराया जा सके।
एई पीडब्ल्यूडी मनोज कुमार ने कहा कि पुरा महादेव से मेरठ-बड़ौत रोड तक 17 किमी 700 मीटर लंबी सडक़ के चौड़ीकरण के लिए सर्वे कराया गया है। इसके चौड़ीकरण की जरूरत है और उसके लिए ही एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। पुरा महादेव से मेरठ-बड़ौत रोड तक सडक़ की लंबाई 17 किमी 700 मीटर है। इसके चौड़ीकरण से आम वाहन चालकों को फायदा होगा। वहीं, करीब 20 से ज्यादा गांवों के लोगों व किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा। इनमें बागपत के सैड़भर, बुढ़सैनी, मतानतनगर, हरियाखेड़ा, पुरा महादेव, मवीकलां, मवीखुर्द, हबीबपुर नंगला, डौलचा आदि हैं। मेरठ के उकसिया, थिरोट, कल्याणपुर, उखलीना, डालमपुर, आटा चिंदौड़ी आदि गांव शामिल हैं।
Trending
- देशभर में मनाया जाने लगा है लोहड़ी का त्यौहार, भाईचारे और एकता का देता है संदेश
- सोमनाथ मंदिर पहुंचे पीएम उल्लेखनीय बन गई एक किमी लंबी शौर्य यात्रा, पीएम ने बजाए डमरू, विध्वंसकारियों को दिया संदेश, दुनिया ही नहीं देशवासियों को भी पीएम से बड़ी उम्मीदें
- स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र व समाज तथा युवाओं को आगे बढ़ाने
- रितेश पांडे ने जनसुराज से दिया इस्तीफा
- दरभंगा राज की आखिरी महारानी कामासुंदरी देवी का 96 साल की उम्र में निधन
- कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की अस्पताल से दी छुट्टी
- हाथी के डर से एक ही घर में सोते हैं सैंकड़ों लोग, पुरुष रातभर करते हैं निगरानी
- कपड़े उतारकर नाचने लगीं डांसर्स, एसडीएम ने जमकर लुटाए पैसे, किस लेने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

