लखनऊ 07 जनवरी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। जिसके तहत 20 आईपीएस के तबादले किए है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस अमित वर्मा को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) भेज दिया गया है। उनके स्थान पर पर्वतारोही में कई रिकॉर्ड नाम करने वालीं चर्चित आईपीएस अपर्णा कुमार को लखनऊ में तैनात किया गया है। अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे लखनऊ स्थित मानवाधिकार आयोग में तैनात थीं।
20 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची
रामकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लॉजिस्टिक्स की जिम्मेदारी दी गई है.
राजकुमार को एडीजी मानवाधिकार बनाया गया है.
ज्योति नारायण को एडीजी प्रयागराज जोन की कमान सौंपी गई है.
डॉ. संजीव गुप्ता को एडीजी यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
प्रशांत कुमार को एडीजी प्रशासन बनाया गया है.
तरुण गाबा को एडीजी सुरक्षा, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है.
आशुतोष कुमार को एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड नियुक्त किया गया है, जो आगामी भर्तियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है.
राजेश मोदक को आईजी स्थापना, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.
किरण एस को आईजी लखनऊ रेंज नियुक्त किया गया है.
आर.के. भारद्वाज को आईजी रेलवे, लखनऊ बनाया गया है.
एन. कोलांची को आईजी रेलवे, प्रयागराज की कमान सौंपी गई है.
आनंद कुलकर्णी को आईजी एंटी करप्शन, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
अमित वर्मा को आईजी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा), लखनऊ बनाया गया है.
अखिलेश निगम को आईजी सीआईडी की जिम्मेदारी दी गई है.
राजीव मल्होत्रा को आईजी यूपी एसएफआईएस, लखनऊ बनाया गया है.
रोहन पी. कनय को डीआईजी विशेष जांच, लखनऊ नियुक्त किया गया है.
मोहम्मद इमरान को डीआईजी भवन एवं कल्याण, लखनऊ बनाया गया है.
संतोष कुमार मिश्र को डीआईजी पीटीएस जालौन की जिम्मेदारी दी गई है.
विजय ढुल को अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट नियुक्त किया गया है.

