उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान के राज्यपाल रहे 5 जनवरी 1932 को समाज के हितकार कार्यों की अनकही सोच के साथ जनमें तथा 21 अगस्त 2021 को प्रभु चरणों में निवास करने हेतु सिधार गये। माननीय पदम विभूषण कल्याण सिंह जी की आज हम 94वीं जयंती मना रहे है। अपने समय में ईमानदार जिम्मेदारी से अपने कार्यों को पूर्ण करने और प्रदेश व देश की सोचने वाले अफसरों को संरक्षण और बढ़ावा देने में अग्रणी रहे बाबू जी कल्याण सिंह हमेशा ही आदर्शों पर चलने वाले जनहित की सोचने के साथ ही अपनों को बढ़ावा व स्वच्छ ईमानदार पारदर्शी राजनीति के समर्थक बाबू कल्याण सिंह जी अच्छा काम करने वालों को बढ़ावा देने और तुरंत निर्णय लेने के मामले में पूर्ण रूप से सक्षम और मजबूत इरादों के स्वामी के रूप में हमेशा पहचाने जाते रहेंगे।
यूं तो बहती धारा है में शव भी बह जाते है धार मोडकर जीवट वाले ही आगे चल पाते है प्रण वाले को प्रण प्यारा प्राणी से प्यार नहीं मैं जन्मा आजाद मुझे बंधन स्वीकार की सोच को अब आत्मसात कर जीवन भर उस पर चलते रहे। कल्याण सिंह जी की मजबूत सोच का एक उदाहरण मुझे आज भी याद है जब यूपी के अयोध्या में बावरी मस्जिद का प्रकरण हुआ और उसके लिए बहुत लोग दोषी ठहराये जाने लगे जिनमें अफसर भी शामिल थे तो बाबू जी ने स्पष्ट कहा था कि हम सरकार चला रहे है तो हमारे अलावा और कोई दोषी नहीं है। हर बात की जिम्मेदारी हमारी है। इसलिए और किसी को भी इसके लिए दोष ठीक नहीं है। अनूप पांडे सूचना निदेशक थे और संजय अग्रवाल मेरठ में कलक्टर मुख्यमंत्री के रूप में कल्याण सिंह जी मेरठ आये और दिनभर जनप्रतिनिधियों से मिलने व अफसरों के साथ बैठक करने के साथ ही पत्रकार वार्ता सर्किट हाउस में की। जिसमें शामिल सत्यप्रकाश अग्रवाल जो उस समय विधायक थे उन्हें देखकर बोले विधायक जी आप पत्रकारों में कैसे। सत्यप्रकाश अग्रवाल तो कुछ नहीं बोले तो मैंने ही बताया कि अग्रवाल साहब एक दैनिक पेपर भी निकालते है तो बड़े खुश हुए कि हमारी पार्टी के नेता और विधायक समाज सुधार और जनहित का काम समाज में जागरूकता लाने का कर रहे है। तभी मैंने उन्हें अपना समाचार पत्र दैनिक केसर खुशबू टाइम्स दिया तो देखते ही बोले कि अनूप जी आप लोग बताते है कि छोटे अखबार काम कम करते है लेकिन इन्होंने तो चार बजे की मीटिंग के फोटो और खबर दोनों ही लगा रखी है और अभी तो 5.50 ही बजे है। बिश्नोई जी को खुश करिये और इनके अखबार को विज्ञापन दीजिए। इससे पूर्व जहां सीडीओ बैठते है विकास भवन का उद्घाटन करने कल्याण सिंह जी उस समय के सचिव और सूचना निदेशक अनिल स्वरूप को साथ लेकर मेरठ आये थे। और कलक्टर श्री तुलसी गौड और एसएसपी बृजलाल जी ने ऐसी योजना बनाई कि फीता काटकर अन्दर श्री मुख्यमंत्री जी और विधायक व सांसद ही जाए। लेकिन शुरूआती दौर में हुए प्रेस सम्मेलन में मेरे द्वारा जो पांच सवाल उठाये गये उनसे वो इतना प्रभावित हुए कि उद्घाटन के लिए भी कंधे पर हाथ रखकर मुझे अपने साथ ले गये ऐसे चहुमुखी प्रतिभा के धनी स्वर्णीय विकास में विश्वास रखने और अगर कोई या उसकी बात अच्छी लगी तो उसे बढ़ावा देने और लगा कि दोष उनकी पार्टी के किसी नेता या सरकार का है तो उसके लिए औरों को सजा न मिले इसलिए हर बात अपने ऊपर ले लेते थे। ऐसे आम आदमी की सोच के धनी कल्याण सिंह जी जब शास्त्रीनगर में एक तिराहा हत्याकांड हुआ तो उस समय के संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष मेरठ के बेगमपुल पर धरने पर बैठ गये जब इसका पता कल्याण सिंह को चला तो वो दुखी परिवार से मिलने भी गये और धरने पर बैठे व्यापारी नेता ओपी खन्ना से भी मिले और उनका उत्साह बढ़ाते हुए आग्रह किया कि हम सब मिलकर दोषियों को सजा दिलायेंगे आप भूख हड़ताल मत करो।
वर्तमान में राज्य सभा सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जुझारू व क्रांतिकारी विचारों के जनहित में काम करने और फैसले लेने वाले डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी हमेशा कल्याण सिंह जी को अपना राजनीतिक गुरू और आदर्श मानते रहे है। तो पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल भी हमेशा उनके प्रति बंधनीय भूमिका में रहते हुए उनकी प्रशंसा करते रहे। ऐसे नेताओं के नेता कल्याण सिंह जी की 94वीं जयंती के अवसर पर उनके समस्त प्रशंसकों सहित सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए आरकेबी मीडिया परिवार ऑन लाइन न्यूज चौनल ताजा खबर और मेरठ रिपोर्ट तथा आरकेबी फाउंडेशन परिवार उन्हें नमन करते हुए अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर सभी से यह आग्रह करते है कि उनके दिखाये मार्ग पर चल देश हित में आगे आये तथा गरीब बेसहारा और मजबूरों की मदद करने में बाबू कल्याण सिंह जी के प्रेरणास्रोत संदेशों को आत्मसात कर आगे बढ़े।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
Trending
- UP के 75 जिलों में एक साथ बजेगा Black Out सायरन, बंद करनी होंगी घर-दफ्तर की सारी लाइटें
- भाजपा दूसरे दलों का डाटा चोरी करा रही: अखिलेश
- बहन की शादी, किस्तें भरने को 15 लाख में चावल बेचा, दो भाई गिरफ्तार
- 1000 करोड की हेराफेरी में मदद करने के आरोप में पंजाब एंड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधक समेत 18 पर केस दर्ज
- एसडीएम के सरकारी आवास पर कोई बांध गया जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता, मालिक की तलाश शुरू
- मूर्ति के चक्कर लगा रहे कुत्ते की भी पूजा शुरू
- ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी 242 वेबसाइटों पर प्रतिबंध
- 1 अप्रैल से कैशलेन की व्यवस्था होगी खत्म, सिर्फ फास्टैग या UPI से लिया जाएगा टैक्स

