Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Trending
    • ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी 242 वेबसाइटों पर प्रतिबंध
    • 1 अप्रैल से कैशलेन की व्यवस्था होगी खत्म, सिर्फ फास्टैग या UPI से लिया जाएगा टैक्स
    • हरकी पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध, रील बनाना भी पूरी तरह रोक
    • रहमान साहब काम ना मिलने की असफलता छिपाने के लिए सांप्रदायिक जैसे शब्दों का उपयोग ना ही कीजिए
    • ईरान की बदलती स्थिति को देखते हुए उन भारतीय नागरिकों की वापसी की तैयारी
    • अधिकारी के पैर नेता छुए या नेता अधिकारी के इसे लेकर चर्चाएं क्यों
    • ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था होती है तो
    • पुजारियों का सम्मान बना रहे, मंदिरों में खजाने की निगरानी की हो व्यवस्था
    Facebook Instagram X (Twitter) YouTube
    tazzakhabar.comtazzakhabar.com
    Demo
    • न्यूज़
    • लेटेस्ट
    • देश
    • मौसम
    • स्पोर्ट्स
    • सेहत
    • टेक्नोलॉजी
    • एंटरटेनमेंट
    • ऑटो
    • चुनाव
    tazzakhabar.comtazzakhabar.com
    Home»देश»असम में तैयार हो रही देश की पहली अंडरवाटर रेल सुरंग
    देश

    असम में तैयार हो रही देश की पहली अंडरवाटर रेल सुरंग

    adminBy adminJanuary 3, 2026No Comments5 Views
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn WhatsApp Reddit Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    असम 03 जनवरी। असम में भारत की पहली अंडरवाटर रेल सुरंग आकार ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के साथ यह पूर्वोत्तर भारत के बुनियादी ढांचे और सामरिक शक्ति के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना देश की सामरिक सुरक्षा और आर्थिक विकास के लिए भी गेम चेंजर साबित होगी।

    असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे बनने वाला यह देश का पहला अंडरवाटर ट्विन-ट्यूब टनल सिर्फ सड़क और रेल को जोड़ने वाला साधारण प्रोजेक्ट नहीं है. यह हाई-टेक टनल बैलिस्टिक ट्रैक से लैस होगा, जिससे ट्रेनें पूरी तरह सुरक्षित और तेज़ी से चल सकेंगी.

    तैयार होने के बाद गोहपुर और नुमालीगढ़ के बीच का सफर महज़ 30 मिनट में पूरा होगा, जो पहले छह घंटे से ज्यादा लगता था. यह प्रोजेक्ट उत्तर-पूर्व की कनेक्टिविटी और देश की सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

    असम में गोहपुर और नुमालीगढ़ को जोड़ने वाला यह ट्विन-ट्यूब टनल करीब 15.8 किलोमीटर लंबा होगा. दो अलग-अलग टनल बनाए जाएंगे, जिनमें से एक में दो लेन की सड़क होगी और दूसरे टनल में एकल रेलवे ट्रैक की व्यवस्था रहेगी. खास बात यह है कि जिस ट्यूब से ट्रेन गुज़रेगी, उस समय उसमें वाहनों की आवाजाही नहीं होगी, जिससे सुरक्षा और संचालन दोनों बेहतर रहेंगे.

    इस परियोजना के पूरा होते ही गोहपुर से नुमालीगढ़ तक का सफर, जो अभी करीब साढ़े छह घंटे का है, सिमटकर महज़ 30 मिनट में पूरा हो जाएगा. जहां आज 240 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, वहीं यह दूरी घटकर सिर्फ 34 किलोमीटर रह जाएगी. इससे अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों की कनेक्टिविटी को जबरदस्त मजबूती मिलेगी.

    करीब 18,600 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का खर्च सड़क परिवहन मंत्रालय, रेलवे मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय मिलकर उठाएंगे. रेलवे ट्रैक की सुविधा जोड़ने की वजह से लागत बढ़ी है, लेकिन इससे मिलने वाले फायदे कहीं ज्यादा बड़े हैं. यह टनल रणनीतिक नजरिए से भी बेहद अहम मानी जा रही है. जरूरत पड़ने पर इससे सेना, हथियार और जरूरी सामान को तेजी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकेगा. ट्रेनें पूरी तरह बिजली से चलेंगी और ट्रैक को खास बैलिस्टिक डिजाइन में तैयार किया जाएगा, ताकि यह हर चुनौती का सामना कर सके.

    इन दोनों टनलों को ब्रह्मपुत्र नदी के सबसे गहरे तल से करीब 32 मीटर नीचे बनाया जाएगा. हर टनल एक दिशा में चलेगी और उसमें दो लेन होंगी. पूरे प्रोजेक्ट में टनल के साथ-साथ अप्रोच रोड और रेलवे लाइन भी शामिल हैं, जिसकी कुल लंबाई करीब 33.7 किलोमीटर होगी.

    सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इस परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी के लिए जल्द पेश किया जाएगा. मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा और करीब पांच साल में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

    Assam brahmaputra-river tazza khabar tazza khabar in hindi underwater rail tunnel
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Telegram Email
    admin

    Related Posts

    ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी 242 वेबसाइटों पर प्रतिबंध

    January 17, 2026

    1 अप्रैल से कैशलेन की व्यवस्था होगी खत्म, सिर्फ फास्टैग या UPI से लिया जाएगा टैक्स

    January 17, 2026

    हरकी पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध, रील बनाना भी पूरी तरह रोक

    January 16, 2026
    Leave A Reply Cancel Reply

    © 2026 Tazza khabar. All Rights Reserved.
    • Our Staff
    • Advertise

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.