asd आगरा में बेची जा रही थी नकली दवाएं, 39 सैंपल फेल; 45 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

आगरा में बेची जा रही थी नकली दवाएं, 39 सैंपल फेल; 45 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त

0

आगरा 22 मई। जिले में बड़े स्तर पर नकली और अधोमानक की दवाएं खपाई जा रही हैं. इनमें नकली एंटीबेटिक दवाओं और खांसी के सीरप समेत अन्य दवाओं के सैंपल जांच के लिए गए थे. जिनकी लैब में जांच कराई, तो 39 सैंपल फेल हो गए हैं. अब लैब रिपोर्ट के बाद औषधि विभाग की ओर से दोषी फर्म के मालिकों के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. इसके साथ ही 45 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं. जिससे दवा कारोबारियों में खलबली मची हुई है.

आगरा में नकली दवाओं के साथ ही प्रतिबंधित दवाओं का बड़ा कॉकस एक्टिव है. जिसकी वजह से आगरा में राजस्थान, पंजाब, मप्र, उत्तराखंड के साथ ही हरियाणा और दिल्ली की पुलिस छापेमारी करती रहती है. अब औषधि विभाग की ओर से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिससे, औषधि विभाग के साथ ही दवा विक्रेताओं में खलबली मची हुई है. जांच के लिए सैंपल् भेजे थे लैब: बीते वित्तीय वर्ष में नामी कंपनियों के नाम पर नकली दवाएं बाजार में बिकने की शिकायत पर मिली तो औषधि विभाग ने छापा मार कार्रवाई की थी. शिकायत में बाजार में नकली एंटीबॉयोटिक के साथ ही खांसी के सीरप समेत अन्य दवाओं की जानकारी दी गई थी. औषधि विभाग ने अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक विभिन्न थोक की दवा दुकानों, दवा विक्रेताओं की दुकानेां से दवाओं के 39 सैंपल लिए. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया था. जिनकी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

औषधि विभाग के असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर अतुल उपाध्याय ने बताया, कि भेजे गए सभी 39 सैंपल की लैब से रिपोर्ट मिल गई है. जिसमें 20 प्रकार की एंटीबायोटिक टेबलेट, पांच तरह के गैस संबंधी विकार के कैप्सूल, 14 प्रकार के खांसी के सीरप के सैंपल जांच में फेल हुए हैं. इस पर औषधि विभाग ने दोषी फर्म मालिकों सहित कंपनियों के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज कराए हैं. इसके साथ ही 45 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं.

औषधि विभाग के असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर अतुल उपाध्याय ने बताया, कि प्योर एंड क्योर हैल्थ केयर, हिमालया मेडिटेक, अल्फा प्रोडक्ट, केडला हेल्थकेयर, एकम्स, स्माइलेक्स हेल्थकेयर, वीके लाइफ साइंसेज, अबॉर्ट हेल्थकेयर, रैक्क्सत्यूस, विंग्स सहित कई नामी कंपनियों के नाम से नकली दवाएं आगरा में बनाकर खपाई जा रही थीं.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680