नागयालंका 20 नवंबर। आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के नागयालंका स्थित श्री रामपद क्षेत्रम में स्थित एक मंदिर के पीछे बह रही कृष्णा नदी में अचानक सैंकड़ों साप दिखने से लोग हैरान रहे गए. मंदिर के पीछे अचानक सैकड़ों की संख्या में सांपों के दिखने को श्रद्धालु चमत्कार मान रहे हैं. जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. इस चमत्कारी नज़ारे को लोगों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
कृष्णा जिले के नागयालंका स्थित प्राचीन श्री राम पद क्षेत्रम मंदिर एक में चमत्कारी दृश्य दिखने से लोग हैरान रह गए. मंदिर के पीछे बह रही कृष्णा नदी में सैकड़ों की संख्या में सांपों के दिखने से श्रद्धालु आश्चर्यचकित हो गए. वहां नदी में दर्शन करने आए लोग और नदी तट पर मौजूद श्रद्धालु इस नाजारे को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए. वे इन तस्वीरों को अपने फोन में कैद करते दिखे. लोगों ने नदी में दिख रहे सैकड़ों सांपों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो वायरल हो गए. लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. इस दौरान मंदिर के पीछे बह रही कृष्णा नदी में सांपों के देखने के लिए लोगों की भारी जुट गई.
इस इलाके में जहां नदी का बहाव आमतौर पर शांत रहता है, पानी पर चुपचाप चलते हुए सांपों का अचानक प्रकट होना सभी को हैरान कर गया. जिस तरह सांप बिना किसी परेशानी के मंदिर में वापस आए और फिर कुछ देर के लिए वापस पानी में गायब हो गए, उसने भक्तों को भक्ति से भर दिया.

