ग्रेटर नोएडा 12 नवंबर। उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले छह बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों, राहुल, मनोज, और जाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इन सभी वांटेड शातिरों को मंगलवार को ग्रेनो के आशियाना गोलचक्कर गामा -1 से गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह का मुख्य सरगना अंकित बताया गया है, जो घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी करता था। पुलिस अन्य वांछित आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई को थाना बीटा-2 पुलिस ने अंजाम दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों का एक सक्रिय गिरोह है, इस गैंग का गैंगलीडर अंकित है और गैंग के सदस्य राहुल, मनोज, मनीष कुमार और हर्ष उपाध्याय है। जाकिर आरोपियों से चोरी का माल खरीदने वाला दुकानदार है। सभी आरोपी अपने सह-आरोपियों के साथ मिलकर रेकी करके लग्जरी वाहनों के टायर चोरी करते है और चोरी किए गए टायरों को बेचकर अवैध धन अर्जित करते है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को थाना बीटा-2 पुलिस ने चोरी किए गए आधा दर्जन से अधिक मामलों की घटनाओं से संबंधित लगभग 30 टायर समेत रिम व चोरी हुए टायरों को बेचकर प्राप्त धनराशि भी बरामद की गई है। पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ भी हुई। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता करने का प्रयास कर रही है।

