लखनऊ 27 अक्टूबर। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती सिस्टम ‘मोंथा’ अगले 24 घंटे में तूफान का रूप ले सकता है, अगले 48 घंटे में इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इससे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही ठंड बढ़ने के भी आसार हैं.
मौसम तंत्र में हुए परिवर्तन के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अरब सागर में बनी अनुकूल परिस्थितियों के कारण सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिणी पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुए चक्रवर्ती तूफान मोंथा के कारण 29 से 31 अक्टूबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश तथा तेज हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग ने यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, जालौन, झांसी, महोबा, ललितपुर, हमीरपुर समेत 10 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी, आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 30 तथा न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की माने तो 27 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है।
इसी तरह 29 अक्टूबर को पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। 30 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।
ऐसे ही 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। 31 तारीख को पूर्वी यूपी में तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो अलग-अलग मौसम तंत्रों के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश की संभावना बनी हुई है।

