सहारनपुर, 20 अक्टूबर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में कोर्ट रोड पुल से एक सप्ताह पहले खानाबदोश परिवार का एक साल का बच्चा चोरी हो गया था। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर मुख्य आरोपी चिकित्सक समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के अलावा एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।
आरोपियों ने बच्चे को बेचने के लिए रुड़की में एक व्यक्ति से 3.50 लाख रुपये में सौदा तय किया था। पुलिस ने बच्चा खरीदने वाले व्यक्ति की बहन को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बच्चा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं।
एसएसपी आशीष तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 14 अक्टूबर को खलासी लाइन निवासी खानाबदोश परिवार के सदस्य कृष ने कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह परिवार के साथ कोर्ट रोड पुल पर सो रहे थे। रात में उसके एक वर्षीय बेटे अनिकेत को किसी ने चोरी कर लिया। पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए सर्विलांस टीम को भी लगाया।
एसएसपी ने बताया कि रविवार को खलासी लाइन रेलवे खंडहर के पास से बीएमएस डॉ. गोपाल पुत्र मोहल्हड़ निवासी जगहैती गुर्जर कोतवाली नकुड़, उसके बेटे अंकुश, सलमान पुत्र शौकत निवासी मानकमऊ थाना कुतुबशेर, प्रीति पत्नी विजय पाल निवासी मातागढ़ कोतवाली मंडी, दीपा पत्नी मनीष निवासी ग्राम भूलनी थाना फतेहपुर, नैना पत्नी मोनू कुमार निवासी मोहल्ला भगतो वाला गली गांव झबरेड़ा रुड़की जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक नाबालिग को भी मामले में हिरासत में लिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि डॉ. गोपाल बच्चा चोरी करने के लिए पकड़े गए सलमान और नाबालिग को कमीशन देने के लिए कहा था। रात के समय सलमान और नाबालिग आरोपी ने बच्चे को चोरी कर लिया था। इसके पश्चात डॉ. गोपाल की बाइक पर बैठकर फरार हो गए थे। आरोपियों ने रुड़की निवासी एक व्यक्ति से 3.50 लाख रुपये में बच्चा बेचने का सौदा किया था। इनमें पकड़ी गई नैना उस व्यक्ति की बहन है, जिसने बच्चा खरीदने के लिए सौदा किया था।
पूरे प्रकरण में नैना मुख्य आरोपी है। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया।
बच्चा बरामद होने पर गरीब परिवार में खुशी की लहर है। पुलिस लाइन में बच्चे की मां और पिता कृष को भी बुलाया गया। बच्चा मिलने पर उनकी आंखों में खुशी के आंसू झलक आए। परिवार ने पुलिस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपावली के मौके पर उनकी खुशियां लौटा दी हैं। एक बार तो उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि उनका बच्चा मिल पाएगा।

