सुलतानपुर 15 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बुधवार सुबह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज में एक जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में तीन मकान बुरी तरह टूट-फूट गए और मलबे में दबने से कुल 12 लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल लोगों को सुरक्षित निकाला। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह धमाका अवैध पटाखों के भंडारण से हुआ है। विस्फोट स्थल से बारूद की गंध आ रही थी और वहां से सुतली गोले भी मिले हैं।
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घायल लोगों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। धमाके का केंद्र बिंदु मियागंज बाजार में बगियागांव चौराहा के पास नजीर के घर को बताया जा रहा है। घटना के वक्त करीब 4:40 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि नजीर के घर की छत उड़ गई और बार-बार छोटे-छोटे धमाके भी होते रहे।
नजीर के परिवार में उनके पिता नजीर (65), मां जमातुल निशा (62), बेटे नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), सदा (12), खुशी (15), सहाना (20) और पड़ोसी अब्दुल हमीद के बच्चे फैजान (8) और कैफ (22) घायल हुए हैं। धमाके से अब्दुल हमीद के मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी मिली है कि नजीर पहले शादी-ब्याह के लिए आतिशबाजी बनाते थे, लेकिन बाद में उनका लाइसेंस रद्द हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने में लगी है। पुलिस और प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से आगाह किया है कि वे अवैध पटाखों से दूर रहें।