नई दिल्ली 09 अक्टूबर। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने खुद को पॉपुलर ऑनलाइन ऐप Gmail से खुद को जोहो ऐप पर स्विच कर लिया है. भारत में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है. अमित शाह ने इस बारे में देशवासियों को खुद जानकारी दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी शेयर करते हुए एक पोस्ट डाला है. पोस्ट में उन्होंने अपनी नई Zoha की ईमेल आईडी भी शेयर की है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अब से सारे सरकारी और आधिकारिक काम इस नए ईमेल एड्रेस के जरिए पूरे किए जाएंगे.
जोहो ऐप के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने शाह के इस कदम पर खुशी जाहिर करते हुए है कि भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता में यह गर्व का पल है. हाल ही में जोहो का एक इंडियन चैटिंग ऐप Arattai भी हाल ही में लॉन्च किया गया था. बता दें कि इस मेल को बनाने वाली कंपनी भारत की टेक कंपनी Zoho Corporation है. यह Gmail और माइक्रोसॉफ्ट ऑउटलुक को स्वदेशी प्लेटफॉर्म माना जा रहा है.
भारतीय कंपनी ने बनाया है Zoho Mail
Zoho Mail पूरी तरह से भारतीय कंपनी Zoho कॉर्पोरेशन का ईमेल क्लाइंट है। इसे Zoho के फाउंडर श्रीधर वेंबु ने बनाया है। यह एड-फ्री प्लेटफॉर्म है जो व्यक्तिगत और बिजनेस दोनों यूजर्स को सेवाएं देता है।
कंपनी का दावा है कि इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से डेटा सुरक्षित रहता है और किसी भी जानकारी को विज्ञापनदाताओं के साथ साझा नहीं किया जाता।
इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को पर्सनल, बिजनेस और प्रमोशनल ईमेल्स के लिए अलग-अलग टैब, साथ ही कैलेंडर, नोट्स और कॉन्टैक्ट्स जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
Zoho ने वॉट्सएप का विकल्प भी लॉन्च किया
हाल ही में Zoho ने अपना मैसेजिंग ऐप Arattai लॉन्च किया था, जिसके बाद भारतीय टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा तेज हुई। Zoho के फाउंडर श्रीधर वेंबु लगातार अपने स्वदेशी प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते रहे हैं। Arattai तमिल भाषा का शब्द है, जिसका मतलब बातचीत होता है। इस एप में ऑडियो-वीडियो कॉल के अलावा कोट का भी फीचर है।
ZOHO ने सिर्फ Arratai ही नहीं अन्य कई सॉफ्टवेयर और एप्स बनाएं हैं। अब ZOHO के 50 से ज्यादा क्लाउड-बेस्ड सॉफ्टवेयर को 180 से ज्यादा देशों में 1 करोड़ से ज्यादा आबादी इस्तेमाल कर रही है। ईमेल, अकाउंटिंग, CRM और HR मैनेजमेंट जैसे सेक्टर में इसका खूब इस्तेमाल हो रहा है।
बिजनेस या कंपनी मेल ट्रांसफर कैसे करें?
- सबसे पहले आप zoho.com/mail पर जाएं और अपना अकाउंट बनाएं।
- डोमेन यूज कर रहे हैं (जैसे yourcompany.com), तो उसे ऐड और वेरिफाई करें।
- Zoho Mail एडमिन कंसोल (admin.zoho.com) में लॉगिन करें।
- इसके बाद माइग्रेशन टाइप चुने- वन-क्लिक माइग्रेशन।
- फिर Admin Console > Data Migration > Start Migration पर क्लिक करें।
- Google Workspace चुनें। Zoho को Google एक्सेस देने के लिए ऑथराइजेशन करें।
- फिर यूजर्स ऐड करें, डेटा टाइप चुनें जैसे- ईमेल, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर करने हैं।
- डेट रेंज, फोल्डर्स और एक्सक्लूड ऑप्शंस सेट करें।
- Start पर क्लिक करें। यह बैकग्राउंड में रन होगा।
पर्सनल Gmail अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए ये करें - Gmail में 2-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें और ऐप पासवर्ड जेनरेट करें।
- Admin > Data Migration > Add New Server > IMAP चुनें।
- सोर्स: Gmail (imap.gmail.com, पोर्ट 993, SSL) चुनें।
- डेस्टिनेशन: Zoho यूजर ईमेल।
- यूजरनेम/पासवर्ड ऐड करें, फोल्डर्स चुनें।
- Start Migration पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
प्रोग्रेस चेक करते रहें, बड़े अकाउंट्स में लग सकता है टाइम
ऐसा करने पर मेल शिफ्टिंग का काम शुरू हो जाएगा। बड़े अकाउंट्स में 1-2 दिन लग सकते हैं, इसलिए आप बीच-बीच में प्रोग्रेस चेक कर सकते हैं। MX रिकॉर्ड्स को Zoho पर पॉइंट करें ताकि नए ईमेल्स Zoho में आएं। पुराने Gmail को फॉरवर्डिंग सेटअप करें। अगर Zoho Mail मेल में स्पेस इश्यू हो, तो Gmail से पुराने ईमेल्स डिलीट करें।