एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को हाल ही में फिल्म कल्कि 2 से निकाला गया. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की. इसी बीच में आमिर खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बता रहे थे कि कैसे नए एक्टर्स प्रोड्यूसर्स ने नाजायज डिमांड करते हैं. अब एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और तबु ने इसे लेकर रिएक्ट किया है.
भूमि पेडनेकर ने एक न्यूज रिपोर्ट पर रिएक्ट किया, जिसमें दीपिका को फिल्म के लिए ज्यादा फीस मांगने की वजह से निकाल दिया गया. तेलुगू न्यूज पोर्टल द आकाशवाणी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था. इस पोस्ट में दीपिका के पहली फिल्म कल्कि 2898 एडी के मुकाबले में कल्कि 2 के लिए फीस डबल करने का जिक्र था. दीपिका ने जो हाइक मांगा था वो बहुत ज्यादा था. इसके अलावा दावा किया गया कि दीपिका शूट के दौरान लग्जरी ट्रीटमेंट की डिमांड कर रही थी. वो 5-7 घंटे की शिफ्ट की डिमांड कर रही थीं. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को लाइक किया.
इसके अलावा भूमि ने दीपिका की उस पोस्ट को भी लाइक किया, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग की शूटिंग का जिक्र किया. वहीं तबु ने उस पोस्ट को लाइक किया है, जिसमें बताया गया था कि दीपिका को कल्कि और स्पिरिट से क्यों निकाला गया. इस पोस्ट में आमिर खान वाला वीडियो भी लगा था.
बता दें कि दीपिका को सिर्फ कल्कि 2 से नहीं इससे पहले फिल्म स्पिरिट से भी निकाला गया था. संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट में दीपिका फीमेल लीड में थीं. लेकिन फिर खबरें आई कि दीपिका ने 8 घंटे शिफ्ट डिमांड की है. साथ ही फीस में हाइक और प्रॉफिट शेयर में हिस्सा मांगा है. इन्हीं सब डिमांड के चलते उन्होंने दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया था. दीपिका को निकालने के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया था.
दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर
दीपिका पादुकोण बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर हो गई हैं. गुरुवार को इसके मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करते हुए फैंस के साथ यह जानकारी साझा की. मगर इसकी वजह क्या है? इसके पीछे फिल्म निर्माताओं ने तर्क दिया है कि यह सुपरहिट फिल्म ‘प्रतिबद्धता और उससे भी अधिक’ की हकदार है. फिल्म की निर्माण कंपनी वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”यह आधिकारिक घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण अब ‘कल्कि 2898 एडी’ के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. गहन विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि हम आगे साथ काम नहीं करेंगे. पहली फिल्म के लंबे सफर के बावजूद हमारी कोई स्थायी साझेदारी नहीं बन सकी. ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्में पूर्ण समर्पण और उससे भी अधिक प्रतिबद्धता की हकदार हैं. हम दीपिका को उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ दूसरी फिल्म है जिससे दीपिका पादुकोण बाहर हुई हैं. इससे पहले फिल्म ‘स्पिरिट’ से उनको हाथ धोना पड़ा था, जिसे संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित करने वाले थे. अभिनेता प्रभास की यह फिल्म छोड़ने पर मेकर्स ने उन पर यह आरोप लगाया था कि अभिनेत्री ने मां बनने और अपनी बेटी दुआ की देखभाल के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी. वहीं दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें आई थीं कि दीपिका ने फिल्म की कमाई और समझौते में संशोधन की भी बात मेकर्स से की थी. इसलिए उन्होंने दीपिका पादुकोण को फिल्म से बाहर करने का फैसला किया.