लखनऊ 15 सितंबर। पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की व एक दो-जगह भारी बारिश दर्ज की गई. पश्चिम यूपी में लगभग सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. एक एक दो जिलों में हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश की पूर्वी और मध्य भाग में गरज चमक के साथ हल्की और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी में 15 से 19 सितंबर तक झमाझम बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी में पड़ने वाले जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं है। यानी आगामी दिनों में कहीं भारी बारिश तो कहीं भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। फिलहाल प्रदेश में दिन और रात के समय ठीक-ठाक गर्मी और उमस पड़ रही है।
मेघगर्जन/वज्रपात की संभावना
कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर एवं आसपास के इलाकों में बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है.
सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई मानसून वापसी के बीच आगामी सप्ताह पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी वर्षा की संभावना है. इससे तराई, पूर्वांचल एवं मध्यांचल के जिलों में आगामी सप्ताह के दौरान मेघगर्जन एवं मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. 17-18 सितंबर के दौरान राजधानी लखनऊ में भी मध्यम से तेज वर्षा की संभावना है.