मुज़फ्फरनगर 22 जुलाई। सावन मास में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार शिवभक्ति के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। हरिद्वार से एक विशेष कांवड़ लेकर निकले शिवभक्तों का सोमवार को मुज़फ्फरनगर के शिव चौक पर भव्य स्वागत किया गया। इस अनोखी कांवड़ में भगवान शिव की झांकी के साथ देश की सैन्य शक्ति का प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया गया।
कांवड़ के एक सिरे पर ब्रह्मोस मिसाइल और दूसरे सिरे पर आकाश मिसाइल की प्रतिकृति लगाई गई थी, जिनसे प्रतीकात्मक रूप से “आग” निकलती दिख रही थी। यह दृश्य श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए कौतूहल और श्रद्धा का केंद्र बन गया।
इस विशेष कांवड़ यात्रा का नेतृत्व दीपेश गुप्ता एडवोकेट कर रहे हैं। उन्होंने बताया”हमारा उद्देश्य सिर्फ शिवभक्ति नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति को भी जागृत करना है। हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र घोषित करना हमारा संकल्प है, और हमारी यह यात्रा उसी संकल्प का प्रतीक है।”
इस पदयात्रा में कुल 48 शिवभक्त शामिल हैं, जो पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुज़फ्फरनगर तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। उनका एक ही मंत्र है – “देश और धर्म सर्वोपरि”।
स्थानीय जनपदवासियों ने शिवचौक पर इन शिवभक्तों का जोरदार स्वागत किया। यह अनोखी कांवड़ पूरे दिन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।