सहारनपुर 01 फरवरी। सिद्धपीठ परिक्षेत्र में भूरादेव से माता शाकंभरी मंदिर तक 47 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो एलिवेटेड पुल और तीन एप्रोच रोड के निर्माण के शुभारंभ के दिन अब दूर नहीं है। फरवरी के प्रथम पखवाड़े में निर्माण की आधारशिला रखा जाना संभावित है। शासन पहले ही स्वीकृत बजट में से लगभग 17 करोड़ रुपये के बजट को अवमुक्त करने की स्वीकृति दे चुका है।
भूरादेव से शाकंभरी मंदिर तक नदी का रास्ता श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने का काम अब धरातल पर उतरने में ज्यादा समय नहीं है। स्वीकृति के लगभग एक वर्ष बाद दो एलिवेटेड पुल और एप्रोच रोड का निर्माण कार्य भी शुरू होने जा रहा है।
विगत वर्ष फरवरी माह में शासन ने यहां 46 करोड़ 78 लाख 72 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया था। इस संबंध में शासन ने तत्काल मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को भी स्वीकृति पत्र निर्माण से पूर्व की प्रक्रिया शुरू करने के लिए भेज दिया था, जिसमें प्रथम किस्त के तौर पर 16 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपये का बजट तत्काल अवमुक्त करने को भी स्वीकृति दे दी गई थी।
शासन के इन्हीं आदेशों के क्रम में राज्य सेतु निगम की टीम ने फरवरी माह के अंत में इस निर्माण के लिए वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त सर्वे करते हुए चिन्हांकन कार्य को अंतिम रूप दिया था। यहां कुल 1047 मीटर निर्माण में दो एलिवेटेड पुल और तीन एप्रोच रोड बनाई जाएंगी।
भूरादेव मंदिर से एप्रोच रोड शुरू होगी और नदी के पहले बहाव के ऊपर माता के पहले द्वार के पास कुएं तक 180 मीटर लंबा एलिवेटेड पुल बनेगा। यहां से एप्रोच रोड शुरू होगी, जो आमवाला तक बनेगी। वहां से आगे 180 मीटर का ही दूसरा एलिवेटेड पुल बनाया जाएगा, जो रैन बसेरा तक बनेगा। इस पुल से फिर मंदिर तक एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा। 360 मीटर के दो पुल तथा 687 मीटर की तीन एप्रोच रोड बनाई जाएंगी। पुल की ऊंचाई नदी तल से लगभग चार मीटर होगी, जिसमें 14 कुएं बनाए जाएंगे। पुल की चौड़ाई 7.5 मीटर रहेगी।