Date: 10/02/2025, Time:

अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों की वतन वापसी शुरू

0

वाशिंगटन, 05 फरवरी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजना शुरू कर दिया है। सामूहिक निर्वासन अभियान के तहत सोमवार को एक सैन्य विमान अवैध रूप से अमेरिका में बसे भारतीयों को लेकर टेक्सास से भारत के लिए रवाना हुआ। इस विमान के अमृतसर में बुधवार सुबह तक उतरने की उम्मीद है।

अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय लोग अमेरिकी सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान पर सवार हैं। उन्हें भारत पहुंचने के लिए कम से कम 24 घंटे का समय लेगा। भारतीयों की संख्या को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सी-17 ग्लोबमास्टर में 140 लोग बैठ सकते हैं। यह पहला विमान है, जो अभियान के तहत सबसे लंबा सफर कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, अभियान के पहले चरण में विभिन्न देशों के करीब पांच हजार अवैध प्रवासियों को रवाना किया जाना है, जिन्हें एल पासो, टेक्सास, सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में रखा गया है।

एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि सेना ने अब तक इन उड़ानों के खर्च की गणना नहीं की है. वहीं, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने ऐसी उड़ानों के लिए 2 सी-17 और 2 सी-130ई सैन्य विमान उपलब्ध कराए हैं.

भारत में अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, भारतीयों को लेकर आ रहे विमान के बारे में मैं कोई विवरण साझा नहीं कर सकता।कहा जा रहा है कि अमेरिकी सरकार के पास ऐसे 20, 427 भारतीयों की सूची तैयार है. इनमें से 17, 940 भारतीयों के पते आदि का सत्यापन हो चुका है. जिन्हें फिलहाल भेजा जा रहा है.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अमेरिका की सरकार अवैध प्रवासी भारतीयों के पहले जत्थे के तौर पर 205 के करीब भारतीयों को वापस भेज रही है. वापस भेजे जा रहे भारतीयों को श्रीगुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाजा जा रहा है. भारत लौट रहे लोगों में 30 पंजाबी भी शामिल हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस आंकड़ें की किसी नो कोई पुष्टि नहीं की है.

मोदी की यात्रा से पहले अभियान
अवैध प्रवासी भारतीयों को लौटाना ऐसे समय में शुरू हुआ है, जब मोदी के अमेरिका के दौरे पर जाने की खबरें सामने आई हैं। ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद यह मोदी का पहला अमेरिकी दौरा होगा।

एक भारतीय पर 15 लाख रुपये का खर्च
विशेषज्ञों के अनुसार, बीते सप्ताह अमेरिका ने कुछ लोगों को भेजा था। तब ग्वाटेमाला के लिए एक उड़ान की लागत प्रति प्रवासी 4,675 डॉलर थी। इस अनुपात में भारत आने वाले हर प्रवासी पर अमेरिका को 18,700 डॉलर यानी करीब 15 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस पर आधिकारिक आंकड़ा या बयान सामने नहीं आया है।

Share.

Leave A Reply