जोधपुर 29 जनवरी। जोधपुर से एक सनसनीखेज और भावनात्मक मामला सामने आया है. सनातन धर्म के प्रचार से जुड़ी साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनकी मौत के करीब चार घंटे बाद सोशल मीडिया पर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक कथित सुसाइड नोट पोस्ट होने से पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है. इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया ट्रोलिंग, ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. साध्वी ने एक शख्स पर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप लगाए थे. उक्त वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बताया- ‘मेरे पिता के साथ था वीडियो’. ब्लैकमेल करने के प्रयास करने वाले के खिलाफ की थी पुलिस शिकायत. गिरफ्तार होने के बाद उसके परिवार के लोगों ने मांगी माफी. बड़ा हृदय रखते उसको कर दिया था माफ. इसके बाद जेल से आते ही उसने एडिट करके वीडियो कर दिया था वायरल. साध्वी प्रेम बाईसा की मौत को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, आशंका जताई जा रही है कि यह पोस्ट पहले से शेड्यूल किया गया हो सकता है, जो मौत के बाद अपने आप सोशल मीडिया पर प्रकाशित हुआ. पुलिस अब इस तकनीकी पहलू की भी जांच कर रही है.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार साध्वी की मौत शाम करीब 5:30 बजे हो चुकी थी, जबकि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से रात करीब 9:28 बजे एक लंबी पोस्ट की गई.
आश्रम में भारी हंगामा देखने को मिला
मौत के बाद रात में आरती नगर स्थित आश्रम में भारी हंगामा देखने को मिला. स्थानीय लोगों और समर्थकों ने आरोप लगाया कि पूरे मामले में कुछ छुपाने की कोशिश की जा रही है. साध्वी के पिता द्वारा शुरुआत में पोस्टमार्टम से इंकार किए जाने पर स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और पोस्टमार्टम की मांग पर अड़ गए. साथ ही आश्रम से सीसीटीवी फुटेज गायब होने के भी आरोप लगाए गए.
कथित तौर पर साध्वी प्रेम बाईसा का सुसाइड नोट बताकर वायरल किए जा रहे पोस्ट में कई बातें लिखी हैं. नोट में लिखा है- ‘मैंने हर एक क्षण सनातन प्रचार के लिए जिया. दुनिया में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म से नहीं है. आज अंतिमश्वास तक मेरे दिल में सनातन ही है. मेरा सौभाग्य है कि मैंने सनातन धर्म में जन्म लिया. अंतिम श्वास भी सनातन के लिए ली, मेरे जीवन में आदि जगतगुरु शंकराचार्य भगवान, विश्व योग गुरुओं व पूज्य संत महात्माओं का हर पल आशीर्वाद रहा मैंने आदि गुरु शंकराचार्य और देश के कई महान संत महात्माओं को लिखित पत्र लिखा. अग्नि परीक्षा के लिए निवेदन किया, लेकिन प्रकृति को क्या मंजूर था? मैं इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा लेकिन ईश्वर और पूज्य संत महात्माओं पर पूर्ण भरोसा है मेरे जीते जी नहीं तो जाने के बाद तो न्याय मिलेगा.’
साध्वी प्रेम बाईसा की मौत को उनके फॉलोअर संदिग्ध मान रहे हैं. यही वजह है कि मौत के बाद रात को आरती नगर में स्थित आश्रम में भारी हंगामा हुआ है. लोगों का आरोप है कि कुछ छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. साध्वी के पिता ने पोस्टमार्टम करवाने से कर दिया था इनकार. लोग साध्वी की गाड़ी की सघन जांच और पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं.
साध्वी प्रेम बाईसा की मौत मामले में उनके फॉलोअर आश्रम का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने आश्रम से सीसीटीवी गायब करने के भी आरोप लगाए हैं. आश्रम में जुटे लोगों का आरोप है कि साध्वी की मौत का राज छुपाने के लिए सीसीटीवी फुटेज गायब किए गए हैं. बता दें कि साध्वी को देर रात महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया था. लोगों के भारी दबाव के चलते गुरुवार पोस्टमार्टम होने की बात कही जा रही है.

