Date: 27/10/2024, Time:

ऋषि सुनक और मार्क रट जैसे नेताओं की सादगी से युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

0

कुछ बड़े राजनेताओं में समयानुसार पद छोड़ने और सादगी की बढ़ रही भावना से युवा वर्ग में हो सकता है निस्वार्थभाव से काम करने की भावना का संचार। बीते दिनों ब्रिटेन में हुए चुनावों में हार के तुरंत बाद चुनाव से पूर्व के प्रधानमंत्री 44 वर्षीय ऋषि सुनक द्वारा तुरंत अपने पद से इस्तीफा देकर इस पद पर आसीन होने वाले कीर स्टॉर्मर के लिए पद खाली करते हुए उन्हें बधाई दी गई। दूसरी तरफ निदरलैंड के चौदह साल तक लगातार प्रधानमंत्री रहे मार्क रट ने इस पद के लिए नये चुने गये डिक शूफ को पद सौंपने के बाद साईकिल पर सवार होकर प्रधानमंत्री कार्यालय से रवाना हो गये। बड़े राजनेताओं की इस सादगीपूर्ण प्रणाली का मुझे लगता है कि हमारे युवाओं पर अच्छा असर पड़ेगा। वैसे तो यह दो अलग अलग देशों से संबंध है लेकिन वर्तमान मेें जागरूक मीडिया और डिजीटल सोशल मंचों द्वारा हर बात दुनिया के कोने कोने में रहने वालों तक पहुंचती है। इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि इस सादगी से हमारे नौनिहालों को अच्छी प्रेरणा मिलेगी और वो जहां भी जिस देश में जो भी कार्य कर रहे है उसके अच्छे परिणाम निकलेंगे। जिनसे आम आदमी की समस्याओं का समाधान करने को बढ़ावा और विकास कार्यों को तेजी मिलने की संभावनाऐ तो है ही सरकारों के समक्ष जो कई समस्याऐं आती है युवा सोच निस्वार्थ भावना से आगे बढ़कर उनका समाधान करने में भी महत्वपूर्ण सहयोग कर सकती है।
(प्रस्तुतिः अंकित बिश्नोई सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सदस्य यूपी मजीठिया बोर्ड)

Share.

Leave A Reply