देवप्रयाग, 21 जनवरी। उत्तराखंड के देवप्रयाग स्थित पंतजलि गुरुकुलम, मूल्य ग्राम ने राज्य स्तरीय संस्कृत शास्त्र प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ दिया है। यह प्रतियोगिता केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा देवप्रयाग परिसर में आयोजित की गई थी।
सम्पूर्ण राज्यों के सभी संस्कृति महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़कर संस्कृत की राज्य स्तरीय शास्त्र स्पर्धा में सर्वाधिक मेडल प्राप्त करने वाला गुरुकुल बना पतंजलि गुरुकुलम्, देवप्रयाग। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा देवप्रयाग परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में पतंजलि गुरुकुलम् मूल्या ग्राम, देवप्रयाग की छात्राओं ने 18 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अत्युत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 11 प्रतियोगिताओं में प्रथम, 4 में द्वितीय एवं 2 में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पतंजलि गुरुकुलम् की छात्राओं ने जहाँ श्रद्धेय स्वामी जी के संस्कृत के द्वारा संस्कृति संरक्षण के अभियान को आगे बढ़ाते हुए पतंजलि को गौरवान्वित किया, वहीं उत्तराखण्ड में देवभूमि में सबसे अग्रणी संस्थान होने का गौरव भी प्राप्त किया।
पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि संस्कृत और शास्त्रों की शिक्षा भारतीय संस्कृति की आत्मा है और इस दिशा में गुरुकुल का योगदान सराहनीय है।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अब तमिलनाडु के कांचीपुरम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय संस्कृत शास्त्र प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर पंतजलि गुरुकुलम देवप्रयाग की प्राचार्या साध्वी देवश्रुति सहित संस्थान के सभी आचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर पंतजलि गुरुकुलम देवप्रयाग की प्राचार्या साध्वी देवश्रुति सहित संस्थान के सभी आचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
Trending
- घर में बना रहा था हाईस्कूल पास युवक नकली कफ सिरप, गिरफ्तार
- अखिलेश यादव ने सांसदों को 2027 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से दिन-रात मेहनत करने को कहा
- सादगी और संस्कारों को बढ़ावा देने को साहू समाज का प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण प्रतिबंध
- शिकंजा : बाबू सिंह कुशवाहा के करीबी की 100 करोड़ की जमीन सरकारी घोषित, नीलामी की हरी झंडी
- पतंजलि गुरुकुलम् देवप्रयाग संस्कृत और सनातन के गौरव के रूप में उभर रहा है
- लावारिस कुत्तों को खिलाने पर जवाबदेही तय होगी: सुप्रीम कोर्ट
- दूध-संतरे को भी मात दे रही है केल की सब्जीे
- अविमुक्तेश्वरानंद प्रकरण में साधु संत ढूंढे समाधान

