नई दिल्ली, 26 जनवरी। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से आठ मार्च के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप-2026 के बहिष्कार की धमकी के बीच पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय का एलान कर दिया है। अपने दूसरे खिताब की कोशिश में लगी पाकिस्तान ने दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम पर भरोसा जताया है। बाबर वो खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने पिछला टी20 वर्ल्ड कप खेला था, लेकिन इसके बाद से दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की जमकर आलोचना हो रही थी। उनको टी20 टीम से अंदर-बाहर किया जा रहा था। टी20 में बाबर की उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर काफी आलोचना होती है, लेकिन सेलेक्टर्स ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने टी20 फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए ऑलराउंडरों को टीम में तरजीह दी है। टीम में फहीम अशरफ, शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे ऑलराउंडर हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करने का दम रखते हैं। हारिस रऊफ टीम में नहीं है और ऐसे में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के कंधों पर होगी।
कप्तानी का जिम्मा सलमान अली अगा पर ही है। बाबर के अलावा सलमान, फखर जमां, सैम अयूब पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। स्पिन में शादाब के साथ अबरार अहमद पर सभी की नजरें रहेंगी
पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है। उसके साथ इस ग्रुप में भारत, नीदरलैंड्स और अमेरिका हैं। पाकिस्तान को अपना पहला मैच सात फरवरी को कोलंबो में खेलना है। 10 तारीख को ये टीम कोलंबो में ही अमेरिका के खिलाफ उतरेगी। 15 फरवरी को उसका सामना भारत से होगा और 18 तारीख को नामीबिया के खिलफ पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप मैच होगा।
बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने कहा था कि वह भी टूर्नामेंट का बायकॉट कर सकती है। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ये बात कही थी। आईसीसी तक ये बात पहुंची थी और उसने पीसीबी को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है तो फिर उसका इंटरनेशनल क्रिकेट में अस्तित्व नाम मात्र का रहा जाएगा।
Trending
- प्रसव के दौरान दाई ने नवजात का सिर धड़ से अलग किया
- समान नागरिक संहिता के एक वर्ष पूर्ण होने पर उत्तराखंड में न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों का उत्सव
- वृन्दावन बाल सुधार गृह से कंबल ओढ़कर भाग निकली 5 लड़कियां, 2 अपने घर पहुंचीं, 3 की तलाश जारी
- 10 लाख रुपये रंगदारी न देने पर व्यापारी पर बम फेंकने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
- बच्चों से या तो नोट कमवा लो या प्यार बना लो लेकिन उनकी आलोचना करना ठीक नहीं है
- मुख्यमंत्री जी मेडा के वीसी और सचिव को आदेश दीजिए कि नक्शा पास है कहने वालों के साथ ही निर्माणों का मौका मुआयना करे
- गुजरात में घर के बाहर बैठने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने व्यक्ति को जिंदा जलाया, 3 गिरफ्तार
- 400 साल पुराने मंदिर से अष्टधातु की राधा-कृष्ण की मूर्तियां चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

