Date: 23/12/2024, Time:

पीएम मोदी जी को 74वें जन्मदिवस पर अनंत बधाईयां

0

आज 74 वर्ष के हो गए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने 100 दिनों के कार्यकाल में लगभग 15 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं की शुरूआत और काम का लेखा जोखा आम आदमी के समक्ष मीडिया के माध्यम से पेश किया गया। राजनीतिक दृष्टिकोण अगर छोड़ दें तो जमीन से जुड़े और इससे जुड़े लोगों की समस्याओं के बारे में अच्छी जानकारी रखने वाले मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण तथा सामने वाले को कुछ सेकेंडो की वार्ता में अपने रंग में रंगने में सक्षम पीएम मोदी इस देश और नागरिकों के लिए भगवान की अमूल्य देन कह सकते हैं। कहा जा रहा है कि भारत उनके नेतृत्व में हजार वर्ष के विकास की नींव रख रहा है और यह काल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। क्योंकि आवागमन को गति देने के लिए मैट्रो टेªन, नमो भारत रेल की शुरूआत करने के साथ ही सैंकड़ों कार्य जो हुए हेैं उनका उल्लेख भाजपा शासित प्रदेशों की सरकारें और सत्ताधारी दल भरपूर तरीके से कर रहा है। यह कहने में कोई हर्ज महसूस नहीं हो रहा है कि योजनाओं के साकार होने के प्रयास होते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी के सौ दिन के काम को देख अभी तक यह कह सकते हैं कि उनके द्वारा दिखाई गई प्राथमिकताएं गति पकड़ती नजर आ रही हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कुछ सत्ता के भूखे लोग देश के टुकड़े करना चाहते हैं। लेकिन वो मोदी जी के रहते सफल नहीं हो पा रहे हैं। जो भी हो यह तो पक्का है कि देश की सेवा में लगे पीएम मोदी के नेतृत्व में 21वीं सदी में भारत सर्वश्रेष्ठ दावेदार होगा। पीएम का कहना है कि विपक्ष उड़ाता रहा मजाक मैं सौ दिन के विकास एजेंडे में जुटा रहा। कुछ प्रशंसकों द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है। तमिलनाडु में 8वीं की छात्रा प्रेस्लीशेकिनाह ने 800 किलो मोटे अनाज से उनकी तस्वीर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। तो पीएम साहब को मिले उपहारों से जो रकम आज से 2 अक्टूबर तक नीलामी से प्राप्त होगी उसे बताते हैं कि जनहित के कामों में लगाया जाएगा। निषाद कुमार द्वारा दिया गया जूता नीलामी में सबसे महंगा बताया जा रहा है तो 600 उपहार इसमें रखे गए हैं। जिनसे जो रकम प्राप्त होगी उसे गंगा सफाई के लिए चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दान दिया जाता था। समझा जाता है कि आगे भी यही होगा।
मोदी जी देश के सफल प्रधानमंत्री होेने के साथ साथ और अपना तीसरा कार्यकाल पीएम के रूप में शुरू कर चुके हैं। मजबूत इरादों गरीबों के लिए संवेदनाओं और गरीबों से जुड़ने की उनकी लालसा पीएम मोदी को बहुत कुछ नया और जनमानस के हित में करने के लिए प्रेरित करता है। लाखों करोड़ों रूपये की जारी योजनाएं इसी का सबूत कह सकते हैं। एक महान शख्सियत के स्वामी लौहपुरूष भारतीय राजनीति को अच्छी तरह समझने वाले पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं इस आशा के साथ कि भगवान राम के आशीर्वाद से आप निरंतर प्रगति करते रहे और औरों को भी समाजहित में काम करने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ पीएम बनने के बाद से चलाए गए स्वच्छता अभियान भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकास कार्यों में लापरवाही समाप्त आदि करने का जो संकल्प आपके द्वारा किया गया वो आप अपनी स्व. माता से मिली प्रेरणा को आत्मसात कर पूरा करने कराने में सफल हो। जिससे आम आदमी के अधिकार और सुविधाएं प्राप्त हो सके और भ्रष्टाचारी बेनकाब हो सके। इन्हीं शुभकामनाआंें के साथ जन मानस के पीएम को बधाई।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply