Date: 22/11/2024, Time:

यूट्बर ने वंदे भारत पटरी से उतारने को ट्रैक पर रखा पेट्रोमैक्स-साईकिल

0

प्रयागराज 02 अगस्त। प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत को एक यूट्यूबर ने पटरी से उतारने की कोशिश की। उसने पटरी पर पेट्रोमैक्स, साइकिल, ईंटें आदि रख दी। वह इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था। गनीमत रही कि वंदे भारत सुरक्षित आगे निकल गई।

वीडियो एक्स पर प्रसारित हुआ तो कुछ घंटे के अंदर ही यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार की सुबह ट्रेंस आफ इंडिया नाम के एक्स यूजर ने डीआरएम और आरपीएफ को भी टैग कर वीडियो पोस्ट किया। कुछ घंटे में 14 लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा और सात हजार से अधिक री-पोस्ट हुए।

वीडियो में यूट्यूबर गुलजार प्रयाग-लखनऊ रेल मार्ग पर लालगोपालगंज के पास वंदे भारत के गुजरने से पहले ट्रैक पर साइकिल, पेट्रोमैक्स, गिट्टी, इंटरलाकिंग की ईंट, साबुन और मुर्गी का पैर बांधता और वीडियो बनाता दिखा। वह कई महीने से ऐसा कर रहा था।
ऊंचाहार आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसबी यादव ने बताया कि गुलजार पर रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गुरुवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार भी कर लिया गया। उसने बताया कि अधिक व्यू लिए वह रेल पटरी पर अलग-अलग चीजें रखकर वीडियो बनाता था।

लालगोपालगंज का रहने वाला गुलजार इंडियन हैकर के नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। यूट्यूब पर इसके 2.36 लाख सब्सक्राइबर्स भी हैं। उसे यूट्यूब ने सिल्वर प्ले बटन भी दिया है।
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कहा कि पूरे समाज को जागरूक होना होगा। ऐसी घटनाएं हम सबको मिलकर रोकनी होगी। वीडियो बनाने के लिए ट्रेन और हजारों लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा है। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Leave A Reply