गाजियाबाद 27 जनवरी। ईशापुर नाहली मार्ग पर रविवार रात करीब एक बजे भूसे से लदी एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली के ऊपर सो रहे 20 वर्षीय हाशिम और 22 वर्षीय आकिब की भूसे के नीचे दबकर मौत हो गई। दोनों युवक बागपत के केतीपुरा कॉलोनी के निवासी थे। जबकि ट्रैक्टर चालक और उसका सहयोगी मामूली रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि दोनों भाई करीब तीन घंटे तक भूसे के ढेर में दबे रहे। चालक-परिचालक इसकी जानकारी किसी को दिए बिना ही मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, बागपत के केतीपुरा कॉलोनी निवासी उबैद भूसा सप्लाई का काम करते हैं। वह रविवार रात को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसा लेकर बागपत से भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव नाहली स्थित एक डेयरी पर जा रहे थे। ट्रैक्टर पर उनके सहयोगी इरफान भी बैठे थे, जबकि हाशिम और आकिब ट्रॉली के ऊपर भूसे पर सो रहे थे। मोदीनगर-हापुड़ मार्ग से ईशापुर नाहली मार्ग पर लगभग बीस मीटर आगे बढ़ने पर ट्रॉली का एक पहिया गड्ढे में गिर गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाले में जा गिरी।
हादसे के बाद हाशिम और आकिब भूसे के नीचे नाले में दब गए। ट्रैक्टर चालक उबैद ने घटनास्थल के पास स्थित एक फैक्ट्री के गार्ड अवतार सिंह को ट्रॉली पलटने की सूचना दी। इसके बाद उबैद और उसका साथी इरफान मौके से फरार हो गए। गार्ड अवतार सिंह ने तुरंत डायल 112 पर घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और भोजपुर थानाप्रभारी संजीव बालियान को सूचित किया। थानाप्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर भूसे के नीचे दबे दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला। उन्हें मोदीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

