नई दिल्ली, 26 जनवरी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गत दिवस कहा कि लोग वायु प्रदूषण की भारी कीमत अपने स्वास्थ्य के साथ चुका रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपने अनुभव साझा करने की अपील की और कहा कि इस मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता या अगली सर्दियों तक नहीं टाला जा सकता।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर राहुल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च किए गए ऑनलाइन प्लेटफार्म आवाज भारत की पर अपनी चिंताएं बताने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।
राहुल ने कहा कि हम वायु प्रदूषण की भारी कीमत चुका रहे हैं- अपनी सेहत और अपनी आर्थिकी के साथ। करोड़ों आम भारतीय हर दिन यह बोझ सहते हैं। बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान हैं। रोजी-रोटी, खासकर निर्माण श्रमिक और दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी पर बहुत बुरा असर पड़ा है।
राहुल ने कहा कि इस मुश्किल को अगली सर्दियों तक नहीं भुलाया जा सकता। बदलाव की तरफ पहला कदम है अपनी आवाज उठाना। वायु प्रदूषण ने आपको या आपके अपनों को कैसे प्रभावित किया है, अपनी कहानी साझा करें। आपकी आवाज मायने रखती है और इसे उठाना मेरा फर्ज है।
उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण का सबसे ज्यादा खामियाजा बच्चे और बुजुर्ग भुगत रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लोगों से वायु प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया। राहुल ने लिखा, “हम वायु प्रदूषण की बहुत भारी कीमत चुका रहे हैं-अपने स्वास्थ्य के मोर्चे पर भी और देश की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी। करोड़ों आम भारतीय हर दिन इसका बोझ झेल रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि बच्चे और बुजुर्ग इसकी वजह से सबसे ज्यादा पीड़ा सहते हैं। निर्माण श्रमिक और दिहाड़ी कामगार, जैसे लोग इसकी सबसे बड़ी मार झेलते हैं।” राहुल ने कहा कि इस समस्या को सर्दी खत्म होते ही भुला नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बदलाव की पहली कड़ी है अपनी आवाज उठाना।” कांग्रेस नेता ने एक लिंक साझा किया और लोगों से इस पर यह बताने का आग्रह किया कि वायु प्रदूषण ने उन्हें या उनके प्रियजनों को कैसे प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, “आपकी आवाज महत्वपूर्ण है और इसे बुलंद करना मेरी जिम्मेदारी है।”
Trending
- फरीदाबाद के अस्पताल में मिला नरकंकाल, 2 साल से बंद था ट्यूबवेल का कमरा
- प्रेम-विवाह के दो महीने बाद आईवीआरआई कर्मी की हत्या, पत्नी और उसके परिवार पर मुकदमा दर्ज
- विजय थलपति की फिल्म जन नायकन के आदेश को हाईकोर्ट ने रद किया
- प्रसव के दौरान दाई ने नवजात का सिर धड़ से अलग किया
- समान नागरिक संहिता के एक वर्ष पूर्ण होने पर उत्तराखंड में न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों का उत्सव
- वृन्दावन बाल सुधार गृह से कंबल ओढ़कर भाग निकली 5 लड़कियां, 2 अपने घर पहुंचीं, 3 की तलाश जारी
- 10 लाख रुपये रंगदारी न देने पर व्यापारी पर बम फेंकने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
- बच्चों से या तो नोट कमवा लो या प्यार बना लो लेकिन उनकी आलोचना करना ठीक नहीं है

