कानपुर देहात 26 जनवरी। कानपुर देहात में टीचर ने 11वीं के छात्र की हत्या कर दी। उसने छात्र को मिलने के लिए स्कूल के पास बुलाया और चाकू से गला रेत दिया। छात्र चिल्लाया तो आरोपी मौके से भाग निकला। वह लहूलुहान हालत में जान बचाने के लिए पास के पेट्रोल पंप की ओर भागा। लोगों ने उसे देखा और तत्काल परिवार को सूचना दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान 17 साल के छात्र सौरभ पाल की मौत हो गई। पुलिस ने बताया- मरने से पहले छात्र ने टीचर पर हत्या करने का आरोप लगाया।
अब तक जांच में रुपए के लेन-देन के विवाद की बात सामने आई है। आरोपी टीचर फरार है। गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। सौरभ के पिता की 3 साल पहले मौत हो चुकी है। वह अपनी बहन और जीजा के साथ रहता था। घटना रविवार शाम जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर झींझक की है।
सौरभ पाल मूल रूप से रूरा थाना क्षेत्र के उमरायपुर अंबियापुर का रहने वाला था। उसकी मां मुन्नी देवी गांव में अकेले रहती हैं। पिता सुभाष पाल की 3 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। बड़ा भाई नीतेश दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है। दो बड़ी रचना और रुचि की शादी हो चुकी है।
बड़ी बहन रचना की शादी डेरापुर में हुई। छोटी बहन की शादी झींझक में हुई। उसके पति चंद्रशेखर ट्रक चलाते हैं। सौरभ 5 साल से झींझक में अंबेडकर नगर वार्ड में बहन रुचि के पास रहता था। वह अवंतीबाई इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ता था।
धुन्नू सिंह किड्स इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर, काकोरी (लखनऊ) निवासी अनूप सिंह से सौरभ की जान-पहचान थी। अनूप पिछले दो साल से इलाके के रसूखदार धुन्नू सिंह के प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहा है। उसने रविवार शाम 6:30 बजे फोन करके सौरभ को स्कूल के पास मिलने के लिए बुलाया। सौरभ शाम 7 बजे पहुंचा तो अनूप वहां पहले से घात लगाए बैठा था। उसने चाकू से सौरभ के गले पर वार कर दिया। गला कटते ही सौरभ लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
सौरभ को परिजन झींझक सीएचसी ले गए, जहां डॉ. धीरेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सौरभ ने दम तोड़ दिया। सीओ डेरापुर सौरभ कुमार वर्मा ने बताया- सीएचसी झींझक में इलाज के दौरान सौरभ ने खुद बताया कि टीचर अनूप सिंह ने ही उसे चाकू मारा। परिजनों की तहरीर पर आरोपी शिक्षक अनूप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

