OpenAI के CEO Sam Altman ने बुधवार को ChatGPT Images के बारे में नई जानकारी साझा की. यह एक नया और अपडेटेड फीचर है, जो OpenAI के नए इमेज जेनरेशन मॉडल से चलता है. कंपनी का कहना है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से नई तस्वीरें बना सकते हैं या पुरानी फोटो एडिट कर सकते हैं, और नतीजे भी बिल्कुल वैसी ही मिलेंगे जैसी यूजर सोचते हैं.
GPT Image 1.5 में क्या-क्या बदला?
OpenAI ने GPT Image 1.5 को यूजर्स के फीडबैक के आधार पर तैयार किया है।
अपडेट के बाद इमेज जेनरेशन की स्पीड पहले से तेज हो गई है।
इमेज एडिटिंग के दौरान यूजर के प्रॉम्प्ट को ज्यादा सटीक तरीके से लागू किया जाता है।
लाइटिंग, लेआउट और चेहरे से जुड़ी डिटेल्स में अनचाहे बदलाव नहीं होते।
इमेज में जोड़ा गया टेक्स्ट पहले के मुकाबले ज्यादा साफ और स्पष्ट नजर आता है।
अब एक ही बार में कई इमेज जेनरेट करने की सुविधा भी मिल रही है।
ChatGPT में नए इमेज टूल्स
Altman ने दिखाया कि ChatGPT में आए नए Images टैब से मजेदार और क्रिएटिव तस्वीरें बनाई जा सकती हैं. उदाहरण के लिए फोटो को 3D गुड़िया में बदलना, स्केच बनाना, प्लश टॉय डिजाइन करना, डूडल बनाना, छुट्टियों की फोटो बनाना वगैरह.
उन्होंने यह भी दिखाया कि यूजर्स इन फीचर्स से क्या-क्या कर सकते हैं. जैसे त्योहारों के कार्ड बनाना, पुरानी फोटो ठीक करना, खुद की फोटो को किसी मशहूर पेंटिंग की तरह बनाना, की-चेन डिजाइन करना, एल्बम कवर बनाना या फिर कपड़ों के लिए मैचिंग आउटफिट सुझवाना. Altman ने कहा कि यह फीचर इस्तेमाल करने में बेहद आसान और मजेदार है.
Images 1.5 सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध
Altman ने बताया कि Images 1.5 अब ChatGPT में लॉन्च हो चुका है और API के जरिए भी उपलब्ध है. अब इसमें बेहतर क्वालिटी वाली तस्वीरें, तेज रिजल्ट और नए एडिटिंग टूल मिलेंगे. लॉन्च का जश्न मनाते हुए उन्होंने खुद की एक तस्वीर साझा की जिसमें वह फायरफाइटर के रूप में नजर आए.
OpenAI का दावा बेहतर फोटो एडिटिंग
OpenAI का कहना है कि नया मॉडल यूजर की जरूरतों को और अच्छी तरह समझ सकता है. अब कपड़े और हेयरस्टाइल ट्राई-ऑन ज्यादा रियल लगेंगे, स्टाइल बदलना आसान होगा और मूल फोटो की अहम डिटेल भी बरकरार रहेगी. यह मॉडल फोटो में चीजें जोड़ने-हटाने, दो तस्वीरें मिलाने, लेआउट बदलने जैसे एडिट आराम से कर सकता है.
ChatGPT में मिला अलग Images Section
ChatGPT की वेबसाइट और मोबाइल ऐप में अब साइडबार पर अलग से Images टैब दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद खाली चैट स्क्रीन की जगह विजुअल इंटरफेस ओपन होगा, जिसमें प्रॉम्प्ट बॉक्स के साथ इमेज स्टाइल और टेम्प्लेट भी दिखेंगे। इससे यूजर्स को इमेज आइडिया ढूंढने में आसानी होगी।

