बागपत 20 नवंबर। भाजपा विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय शूटर अमित चौधरी निवासी बंदपुर ने बुधवार को कलक्ट्रेट में आत्मदाह करने के लिए अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। तभी वहां आए होमगार्ड ने माचिक छीनकर आत्मदाह करने से रोका। इसके बाद पुलिसकर्मी अमित चौधरी को समझाकर अपने साथ ले गए। अमित ने प्रेम विवाह करने के कारण जमीन में हिस्सा नहीं देने और परिवार वालों पर हमला करने का आरोप लगाया।
पैरो के दिव्यांग अमित चौधरी ने बताया कि ढाई साल पहले उन्होंने वर्षा चौधरी के साथ प्रेम-विवाह कर लिया था। वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ चंडीगढ़ में रह रहे हैं। आरोप लगाया कि प्रेम विवाह करने कारण परिवार वाले उन्हें हिस्से की जमीन नहीं दे रहे हैं और परिवार का एक सदस्य उस पर कब्जा करना चाहता है। इसको लेकर कई बार मारपीट की गई और गोली मारने की धमकी भी दी। 23 अक्तूबर को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसकी शिकायत पुलिस अफसरों से कई बार की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
जमीन को लेकर भी कलक्ट्रेट में शिकायत की गई। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया जा रह है। उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटे को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ से घर वापस आए तो उन पर हमला कर दिया। इस कारण बुधवार सुबह कलक्ट्रेट में पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। वहां उससे माचिस छीन ली गई और उसके ऊपर पानी डाला गया। काफी देर तक खींचतान होती रही और अमित को पुलिस अपने साथ ले गई। इसके बाद उसे जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर भेजा गया।
अमित चौधरी ने नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में कई साल पहले दो पदक जीते थे और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। वह खेल कई साल पहले छोड़ चुके हैं।

