नोएडा 13 नवंबर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में स्टंटबाजी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन रील बनाने की होड़ में मनचलों की वीडियो सामने आ ही जाती है। अब ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-128 से सामने आया है। मंगलवार को काली महिंद्रा थार एसयूवी (गाड़ियों) से स्टंट करते हुए सड़क जाम करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
सेक्टर-126 थाना पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद दिल्ली से एक थार गाड़ी जब्त कर ली। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर 57,500 रुपये का ऑनलाइन चालान भी जारी किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 46 सेकेंड के इस वीडियो को एक बाइक सवार ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया। वीडियो में तीन काले रंग की थार गाड़ियां नजर आ रही हैं। एक के पास कुछ युवक खड़े दिखते हैं, जबकि बाकी दो गाड़ियों के चालक सड़क पर स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। दोनों कारें गोल-गोल घूमती हैं और चालक अचानक तेज रफ्तार में गाड़ी भगाते हुए भी नजर आते हैं।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बाल-बाल कार की चपेट में आने से बचता हुआ दिखाई देता है, लेकिन इसके बावजूद चालक स्टंट करना नहीं छोड़ते। पहली गाड़ी के पास खड़े कुछ युवक, गाड़ियों के चालकों को स्टंट जारी रखने के लिए उकसाते नजर आते हैं। इस बीच, राहगीरों और अन्य वाहन चालकों में डर का माहौल है, कोई भी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। स्टंट खत्म होने के बाद ही लोग सड़क पार करते या वहां से आगे बढ़ते दिखते हैं।
थाना सेक्टर-126 पुलिस का कहना है कि थार गाड़ियों से स्टंट करने वाले युवक सेक्टर-125 स्थित एक विश्वविद्यालय के छात्र हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र दिल्ली निवासी हैं। पुलिस ने वीडियो में दिख रही एक थार को उसके नंबर के आधार पर दिल्ली से जब्त कर लिया है। ट्रैफिक डीसीपी डॉ. प्रवीण रंजन ने बताया कि वीडियो के आधार पर एक गाड़ी पर 57,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि बाकी दो गाड़ियों की पहचान की जा रही है।

