मुजफ्फरनगर 14 अक्टूबर। मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि दो को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया। मौके से दो कारें, एक बाइक, चार तमंचे, कई कारतूस और चोरी के ट्रांसफार्मर उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मर चोरी में शामिल एक गिरोह तितावी क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना पर सीओ रूपाली राय के निर्देशन में पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें चार बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बाकी दो बदमाश मौके से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने रातभर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।
यह गिरोह ट्रांसफार्मर व नलकूपों से सामान चोरी करता था।
इस गिरोह ने थाना तितावी, पुरकाजी, छपार, जानसठ, भोपा, रतनपुरी, चरथावल क्षेत्र की 11 घटनाओं का खुलासा हुआ है। इससे घटनाओं पर अंकुश लगेगा। अब से पहले भोरा कलां, शाहपुर व फुगाना में ऐसा ही गिरोह पकड़ा था। इस गिरफ्तारी से किसानों का नुकसान होना बंद हो जाएगा। खेतों में घुस कर शरण लेने वाले दो बदमाशों को मीरापुर व बुढ़ाना पुलिस ने ढेर भी किया था।
गिरफ़्तार सरगना के खिलाफ 21,साथी राशिद उर्फ पप्पू के खिलाफ 35, समीर उर्फ शहजाद के खिलाफ 41, अरशद के खिलाफ 14, सोनू उर्फ अजीत के खिलाफ 13, जानू उर्फ जान मोहम्मद के खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हैं। सोनू व जानू कबाड़ी है। इस गिरोह के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी। प्रेसवार्ता में एसपी देहात आदित्य बंसल व सीओ फुगाना रुपाली रॉय भी मौजूद रही। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है।
इन्हें किया गिरफ्तार-
- आरिफ उर्फ पिर्री, निवासी खारी कुंआ, कालिंद चुंगी कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ (घायल)
- राशिद उर्फ पप्पू, निवासी मौहल्ला बूढा बाबू कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ (घायल)
- समीर उर्फ शहजाद, निवासी मौहल्ला अशोक बिहार बडी मस्जिद के पास 30 फुटा रोड, लोनी, गाजियाबाद (घायल)
- अरशद, निवासी शेखपुरी, भोला रोड, थाना जानी मेरठ (घायल)
- सोनू उर्फ अजीत, निवासी सन्तपुरा गली नं0 03 गोविंदपुरी, मोदीनगर।
- जानू उर्फ जान मौहम्मद, अस्थाई पता-मक्का मस्जिद के पास, किदवईनगर, मोदीनगर, हाल निवासी मौ0 सहविस्वा थाना मुरादनगर, गाजियाबाद।
मौके से भागे आरोपी-
- इरशाद पुत्र कालू निवासी किदवईनगर, मोदी नगर, ग्रामीण, कमिश्नरेट गाजियाबाद।
- अलीशेर पुत्र नामालूम निवासी मवाना जनपद मेरठ।