नई दिल्ली 16 सितंबर। सोशल मीडिया पर इन दिनों “नैनो बनाना” इमेज काफी ट्रेंड कर रहा है। वहीं अब इसमें एक नया ट्रेंड जुड़ चुका है जिसमें लोग खुद को अपने बचपन की मीठी यादों से जोड़ रहे हैं। Google Gemini AI का शुरू किया गया नैनो बनाना इमेज एडिटर, जिसे Flash 2.5 के नाम से भी जाना जाता है, तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर यूजर्स अपनी तस्वीरों को AI की मदद से एक नया रूप दे रहे हैं। खासतौर पर ‘Hug My Younger Self’ ट्रेंड में लोग अपने बचपन के साथ खुद को गले लगाते हुए तस्वीरें बनाकर शेयर कर रहे हैं।
Hug My Younger Self ट्रेंड क्या है?
Instagram पर वायरल हो रहा यह ट्रेंड लोगों को उनके बचपन से जोड़ रहा है। इस ट्रेंड में यूजर्स अपनी पुरानी तस्वीरों को लेकर ऐसा विजुअल तैयार कर रहे हैं, जिसमें वे खुद अपने छोटे रूप को गले लगाते दिखाई देते हैं। यह फोटो न सिर्फ देखने में प्यारी लगती है, बल्कि लोगों को पुरानी यादों में भी ले जाती है। Google Gemini Nano Banana का इस्तेमाल पूरी तरह फ्री है। हालांकि, फ्री अकाउंट से इमेज बनाने की संख्या सीमित है।
ऐसे बनाएं AI Hug My Younger Self फोटो
Google Gemini Nano Banana का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
सबसे पहले Google Gemini की App या वेबसाइट पर जाएं।
अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।
अब अपनी एक साफ और क्लियर फोटो अपलोड करें। इसमें कोई दूसरा व्यक्ति या ऑब्जेक्ट नहीं होना चाहिए।
नीचे दिए गए प्रॉम्प्ट डालें और एंटर दबाएं। आप चाहें तो प्रॉम्प्ट को अपनी जरूरत के हिसाब से एडिट भी कर सकते हैं।
इस प्रॉम्प्ट का करें इस्तेमाल
“Using my present photo and my childhood photo, create a realistic and heartwarming image where my current self is hugging my younger self. Make sure both faces and features are preserved accurately so the resemblance is clear. The mood should express self-love, nostalgia, and warmth.”
इसके अलावा आप अपनी एक प्रेजेंट फोटो और एक बचपन की फोटो अपलोड कर इस Prompt का भी इस्तेमाल कर सकते हैं- “Generate a cute polaroid picture of my older self hugging my younger self.”