asd केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को दी गई जेड प्लस सिक्योरिटी

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को दी गई जेड प्लस सिक्योरिटी

0

नई दिल्ली 27 जनवरी। केरल में छात्र कार्यकर्ताओं से झड़प के बाद केंद्र सरकार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को जेड प्लस सुरक्षा दी है. इससे पहले आज शनिवार (27 जनवरी) को राजधानी तिरुवनंतपुरम से लगभग 40 किमी. दूर कोल्लम जिले में सीपीआईएम से जुड़े स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के छात्रों ने उनके काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे भी दिखाए.

सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए राज्यपाल के कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया, “केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को सूचित किया है कि सीआरपीएफ का जेड प्लस सुरक्षा घेरा माननीय राज्यपाल और केरल राजभवन तक बढ़ाया जा रहा है.”

ये घटना उस वक्त हुई जब वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इसके बाद गवर्नर ने एसएफआई प्रदर्शनकारियों को देखकर अपनी गाड़ी रोकने का आदेश दिया. इसके बाद वो अपनी अपनी गाड़ी से बाहर निकले और छात्रों से गुस्से में कहा, “आओ..” गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर राज्य में अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

वो इस बात से नाराज थे कि उनके काफिले के गुजरने से पहले पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एसएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार क्यों नहीं किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर मुख्यमंत्री के गुजरने के दौरान ऐसी कोई हरकत होती तो पुलिस प्रदर्शनकारियों को तुरंत गिरफ्तार कर लेती. आरिफ मोहम्मद खान ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि जब तक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में नहीं लिया जाता, वह नहीं हटेंगे.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680