asd उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव कौन? 31 मार्च को राधा रतूड़ी का कार्यकाल होगा खत्म – tazzakhabar.com
Date: 27/03/2025, Time:

उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव कौन? 31 मार्च को राधा रतूड़ी का कार्यकाल होगा खत्म

0

देहरादून 08 मार्च। उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. वे दो बार छह-छह महीने की सेवा विस्तार पा चुकी हैं. लेकिन इस बार उनके कार्यकाल को और आगे बढ़ने की संभावना कम है. ऐसे में राज्य को जल्द ही नया मुख्य सचिव मिलने वाला है. राज्य में कौन अगला मुख्य सचिव बनेगा इसपर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

इसको लेकर शासन में सुगबुगाहट तेज हो गई है. वरिष्ठता क्रम में सबसे आगे 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंदबर्धन हैं, जिनका हाल ही में केंद्र में सचिव पद के सापेक्ष इम्पैनलमेंट हुआ है. हालांकि, उन्होंने राज्य में ही सेवाएं देने की इच्छा जताई है. सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड सरकार जल्द ही नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा कर सकती है.

नए मुख्‍य सचिव की रेस में वरिष्‍ठता के क्रम में सबसे पहला नाम 1992 बैच के आईएएस अफसर आनंद बर्द्धन का है. इसके बाद वरिष्‍ठता के क्रम में दूसरा नाम प्रमुख सचिव एल फैनई और आरके सुधांशु शामिल हैं. मुख्‍य सचिव बनने के लिए कम से कम 30 साल की सेवा अवधि होनी चाहिए. इस हिसाब से आईएएस आनंद बर्द्धन एकलौते ऐसे अफसर हैं, जो सबसे फ‍िट बैठ रहे हैं.

बता दें कि उत्‍तराखंड की मुख्‍य सचिव राणा रतूड़ी साल 1988 बैच की आईएएस अफसर हैं. राधा बतूड़ी, प्रदेश की पहली महिला मुख्‍य सचिव बनीं. वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दो बार 6-6 महीने का सेवा विस्‍तार मिल चुका है. राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव बनीं थीं. इसके बाद 30 सितंबर को राधा रतूड़ी का कार्यकाल पूरा हुआ, लेकिन धामी सरकार ने एक बार फिर उन्हें सेवा विस्तार दिया.
सरकार के पास इस पद के लिए सीमित विकल्प है. संभावना है कि इस महीने के अंत तक सरकार अंतिम निर्णय ले लेगी. फिलहाल सभी की नजरें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले पर टिकी हैं.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680