Date: 10/02/2025, Time:

इन वादों को पूरा करने के लिए धन कहां से आएगा, दिल्ली चुनाव मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाना बंद करें राजनीति दल

0

वर्तमान समय में मुफ्त की रेवड़ियां बांटने और लोकलुभानी घोषणाओं को करने में कोई भी राजनीतिक दल पीछे नजर नहीं आ रहा है। सभी जानते हैं कि यह सब मुंगेरी लाल के सपनों से ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि जितने वादे भाजपा सपा आप कांग्रेस आदि दल कर रहे हैं उनमें से कोई भी उन्हें पूरा नहीं कर पाएगा। जहां चुनाव है वहां तो सारे दल दरियादिली दिखा रहे हैं लेकिन जिन प्रदेशों में उनकी सरकारे हैं वहां उनके द्वारा जो जनता से जो वादे किए गए थे वो भी पूरे नहीं हो पाए हैं।
सवाल यह उठता है कि आखिर इन दावों को पूरा करने के लिए बजट कहां से आएगा। क्योंकि कुछ भी कह ले किसी भी सरकार के पास इतनी आर्थिक मजबूती नजर नहीं आती जिससे वह लाखों करोड़ों के अतिरिक्त खर्चे इन वादों का पूरा करने के लिए कर सके। ऐसे में आम आदमी पर टैक्स की मार पड़ती है तो उन्हें कमजोर होने से कोई नहीं रोक सकता। आप पार्टी कह रही है कि भाजपा झुंग्गियां उजाड़ देगी तो भाजपा कह रही है कि वो केवल भड़काना जानते है। कांग्रेस ने सरकार में आने पर बेरोजगारों को 8500 रूपये बेरेाजगारी भत्ता देगी। साथ ही इनके द्वारा प्यारी दीदी और जीवन रक्षा योजनाएं घोषित की जा चुकी हैं तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि भाजपा की सरकार दिल्ली में आई तो हर झुग्गी वासी को उसकी जगह पक्की छत देंगे और भाजपा का घोषणा पत्र पत्थर की लकीर है। मैं यह तो नहीं कहता कि कांग्रेस और भाजपा के प्रमुख नेता गलत कह रहे हैं लेकिन घोषणाओं के साथ ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि अािखर वह इन वादों के लिए धन कहां से लाएंगे। पीएम भी इस बारे में चिंता जता चुके हैं तो अदालत भी इस पर टिप्पणी कर चुकी है। जनता भी इसे लेकर परेशान नजर आती है। ऐसे में आप कांग्रेस भाजपा ने पोस्टर युद्ध तेज कर दिया हो लेकिन आम आदमी की इस शंका का भी समाधान होना चाहिए कि ये हसीन सपने कैंसे पूरें होंगे।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply