नई दिल्ली 01 नवंबर। वॉट्सऐप ने एप्पल वॉच के लिए अपना नया बीटा ऐप लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अब अपनी कलाई से ही मैसेज पढ़, जवाब दे और रिएक्शन भेज सकेंगे। इस ऐप के जरिए यूजर्स बिना फोन खोले ही बातचीत जारी रख पाएंगे। नया ऐप के नोटिफिकेशन सिस्टम के साथ बेहतर तरीके से काम करता है और तेज एक्सेस की सुविधा देता है। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में जारी किया गया है और जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंचने की उम्मीद है। यह उन लोगों के लिए होगा जो चलते-फिरते रहते हैं और त्वरित मैसेजिंग का अनुभव चाहते हैं।
मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अब Apple Watch यूजर्स के लिए खास फीचर लाया है. कंपनी ने स्मार्टवॉच के लिए खास तौर पर एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसकी सहायता से यूजर्स अब सीधे अपनी वॉच से ही चैट कर सकेंगे. इस ऐप में वे मैसेज पढ़ने, जवाब देने और इंटरैक्ट करने जैसी सुविधाओं का पूरा आनंद उठा पाएंगे. फिलहाल यह नया ऐप WhatsApp Beta for iOS में देखने को मिल रहा है.
अब तक Apple Watch पर WhatsApp का यूज सिर्फ नोटिफिकेशन देखने या सीमित रिप्लाई देने तक संभव था लेकिन इस अपडेट के बाद हालात बदल गए हैं. अब यूजर्स अपनी चैट लिस्ट खोल सकते हैं, मैसेज पढ़ सकते हैं, रिप्लाई भेज सकते हैं, और यहां तक कि इमोजी या वॉयस मैसेज भी भेज सकते हैं. यानी अब पूरा WhatsApp एक्सपीरियंस आपकी कलाई पर!
नए अपडेट में नोटिफिकेशन सिस्टम को भी और स्मार्ट बना दिया गया है। अब यूजर्स सीधे नोटिफिकेशन से ही मैसेज पढ़ और जवाब दे सकते हैं, मीडिया देख सकते हैं और इमोजी रिएक्शन भेज सकते हैं। इससे Apple Watch पर WhatsApp का अनुभव अब बाकी मैसेजिंग ऐप्स की तरह हो गया है, जैसे कि Telegram या iMessage, जो पहले से ही वॉच पर बेहतर सपोर्ट देते हैं। हालांकि, यह ऐप अभी अपने शुरुआती चरण में है और फिलहाल Android के Wear OS version जितना एडवांस नहीं है, जो फोन के बिना भी चलता है। उम्मीद है कि आने वाले अपडेट्स में WhatsApp, Apple Watch के लिए और फीचर्स जोड़ेगा, जिससे यह पूरी तरह independent हो सके। अभी के लिए, जो यूजर्स इस नए फीचर को आजमाना चाहते हैं, वे WhatsApp के beta program से जुड़कर इसका अनुभव ले सकते हैं।

