Date: 05/02/2025, Time:

यूपी में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी

0

लखनऊ 07 जनवरी। यूपी में एक बार फिर से मौसम का मूड बिगड़ गया है. मौसम विभाग ने 7 जनवरी को यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इसके कारण जीरो विजिबिलिटी होने की संभावना है. ठंड के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं, खराब मौसम के चलते विमान सेवा और रेल यात्रा पर भी असर पड़ा है. कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं.

मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे के भीतर पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा. इसकी वजह से 11 व 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. सोमवार को उत्तर प्रदेश में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा जिससे लगभग 6 जिलों में दृश्यता शून्य हो गई.

श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में आज कड़ाके की सर्दी होने का अनुमान है.

इन जिलों गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, संभल, बदायूं में आज घना कोहरा छाया रहेगा.

मौसम वैज्ञानिक रंजन कुमार ने बताया कि 9 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के मौसम को परिवर्तन कर सकता है. इससे 11 व 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश की कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और भारी कोहरे के कारण किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को लेकर सावधानी बरतें रखें क्योंकि ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान हो सकता है। इस दौरान छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए विशेष ध्यान देने की अपील की गई है।

Share.

Leave A Reply