दुबई, 10 मार्च। टी-20 विश्व कप जीतने के नौ महीने बाद भारतीय टीम ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर देश को जश्न मनाने का एक और मौका दे दिया। जडेजा ने जैसे ही विजयी चौका लगाया भारत तीसरी बार यह ट्रॉफी जीतने वाला इकलौता देश बन गया। टीम इंडिया ने 12 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद यह ट्रॉफी जीती।
फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया एक समय बिना विकेट खोए 105 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रही थी। पर 17 रनों में तीन विकेट गंवा दिए और मैच में रोमांच आ गया। इसके बाद श्रेयस-अक्षर ने टीम को संभाला। अंत में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 76 रन की कप्तानी पारी खेली। वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। भारतीय टीम ने 16 माह पहले वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार को ताकत बना लिया। रोहित की कप्तानी में भारत ने टी-20 विश्वकप,अब चैंपियंस ट्रॉफी अजेय रहते जीती।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।
पता हो कि चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण का रविवार को अंत हुआ। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और इतिहास रच दिया। वह सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाला देश बन गया है। भारत ने सबसे पहले 2002 में खिताब जीता था। तब वो श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था। फिर 2013 और 2025 में खिताब जीते।
ICC वनडे टूर्नामेंट में 94% सफलता दर
रोहित शर्मा ने अब तक 16 वनडे ICC मुकाबलों में भारत की कप्तानी की, जिसमें 15 मैचों में जीत और सिर्फ एक हार मिली. हालांकि, वह हार 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी.
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल वनडे कप्तान
कप्तानी में जीत प्रतिशत के मामले में रोहित शर्मा भारतीय इतिहास के सबसे सफल वनडे कप्तान बन गए हैं.
कप्तान- जीत का प्रतिशत
रोहित शर्मा- 75%
विराट कोहली- 68%
महेंद्र सिंह धोनी- 55%
चैंपियंस ट्रॉफी में 100% जीत का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी की और 100% जीत के साथ खिताब पर कब्जा जमाया. भारत ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी और फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियन बना.
लगातार दो ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो ICC टूर्नामेंट (2024 टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी) जीतकर भारत को गौरवान्वित किया. महेंद्र सिंह धोनी ने भी तीन ICC ट्रॉफी जीती थीं, लेकिन वे कभी लगातार दो टूर्नामेंट नहीं जीत सके थे.