Date: 27/07/2024, Time:

13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग: 3 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 68.9 फीसदी मतदान

0

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए सेकेंड फेज की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है। यह शाम 6 बजे खत्म होगी। तीन बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 68.9 फीसदी मतदान हुआ है.  इसके बाद मणिपुर में 68.5 वोट डाले गए हैं. इसके बाद छत्तीसगढ़ का नंबर आता है, जहां तीन बजे तक 63.9 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं वेस्ट बंगाल और असम में तीन बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. एक बजे तक  महाराष्ट्र में सबसे कम 31.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बंगाल की दो लोकसभा सीटों बालूरघाट और रायगंज में सेंट्रल फोर्सेस महिलाओं को वोटिंग से रोक रही हैं। बालूरघाट में बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और तृणमूल वर्कर्स के बीच झड़प भी हुई।
सेकेंड फेज में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व सीएम और 3 फिल्मी सितारे मैदान में हैं। इसके अलावा राहुल गांधी, शशि थरूर और हेमा मालिनी की सीट पर भी वोटिंग हो रही है। मथुरा में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने मतदान किया। जयंत चौधरी ने कहा कि मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को देखा है, 10 साल के कार्यों को देखा है और वे उससे प्रभावित हुए हैं… महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार जो भी फैसला लेगी उसमें हम उनके साथ हैं। धूप की तपिश बढ़ने के साथ ही मतदान का ग्राफ बढ़ने लगा है। सुबह 7.00 से मतदान सभी बूथों पर शुरू हो गया। पहले 2 घंटे में जहां मतदान का प्रतिशत 10.67 था, वहीं 9ः00 बजे से 11ः00 बजे के बीच 23. 19 फीसदी पहुंच गया है। करीब 13 फीसदी मतदान 2 घंटे में बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान
अलीगढ़ में एक बजे तक 35.55 प्रतिशत वोटिंग
अमरोहा में एक बजे तक 40.67 प्रतिशत मतदान
बागपत में एक बजे तक 34.17 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर में एक बजे तक 35.35 फीसदी वोटिंग
गौतमबुद्धनगर में एक बजे तक 36.05 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद में एक बजे तक 33.99 फीसदी मतदान
मथुरा में एक बजे तक 32.70 फीसदी मतदान
मेरठ में एक बजे तक 38.33 फीसदी मतदान

Share.

Leave A Reply