लखनऊ 23 नवंबर। यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, आज 23 नवंबर नतीजों का दिन है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है, जल्द ही रिजल्ट घोषित होगा. यूपी उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है। पहले राउंड में बैलेट पेपर की गिनती पूरी हो गई है। शुरुआती रुझान आने लगे हैं अंबेडकनगर के कटेहरी से बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद, सीसामऊ में बीजेपी उम्मीदवार, मझवां सीट से भाजपा प्रत्याशी, फूलपुर सीट से बीजेपी, गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा 3605 वोटों से आगे चल रहे हैं। खैर सीट से भाजपा के सुरेंद्र दिलेर आगे हैं। करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव आगे हैं। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर तीसरे राउंड की गिनती के बाद रालोद-बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सम्बुल राणा से 7631 वोटों से आगे हैं.
वहीं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान ही मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में बधाई के पोस्टर और फ्लैक्सी लगाए गए। अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से लगाए गए इन फ्लैक्सियों में रामवीर सिंह को विधायक बनने पर बधाई दी गई है। पोस्टरों में रामवीर सिंह की तस्वीर के साथ ‘विधायक बनने की अग्रिम बधाई’ का संदेश लिखा गया है। मतगणना के शुरुआती रुझानों में रामवीर सिंह ने बढ़त बनाई हुई है, जिससे भाजपा समर्थकों में उत्साह का माहौल है। हालांकि, चुनावी परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन समर्थकों की इस पहल ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के बीच सभी राउंड के परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीट से विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। जबकि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को अयोग्य ठहराए जाने के कारण रिक्त घोषित की गई थी। उपचुनाव के नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे ज्यादा उम्मीदवार (14) गाजियाबाद से और सबसे कम (पांच-पांच) खैर और सीसामऊ से चुनाव लड़ रहे हैं।