Date: 26/01/2025, Time:

फर्जी यूट्यूब वीडियो के खिलाफ उमा भारती ने दर्ज कराया केस

0

भोपाल 30 अक्टूबर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. वजह है यूट्यूब पर एक वीडियो, जिसमें दावा किया गया कि एक आईपीएस अधिकारी ने उमा भारती को मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हीं के बंगले में ठेकेदारों से पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

सहायक उपनिरीक्षक लाल बहादुर सिंह ने बताया कि उमा भारती के निजी सचिव की शिकायत के आधार पर, भोपाल पुलिस की अपराध शाखा ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एफआईआर के अनुसार, वीडियो में भारती और कर्नाटक कैडर की आईपीएस अधिकारी रूपा दिवाकर मौदगिल की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें पुरुष आवाज में भ्रामक, निराधार और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. भारती दिसंबर 2003 से अगस्त 2004 तक मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं.

एफआईआर में कहा गया है कि 40 सेकंड के वीडियो में वर्णनकर्ता दावा कर रहा है कि आईपीएस अधिकारी नौकरानी के वेश में भारती के घर गया और उसे गिरफ्तार कर लिया, जब वह एक ठेकेदार से रिश्वत ले रही थी.

शिकायतकर्ता ने कहा कि यह वरिष्ठ भाजपा नेता की छवि को खराब करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336 (4) (नुकसान या चोट पहुंचाने वाले झूठे दस्तावेज या झूठे इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड तैयार करना) और 356 (2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share.

Leave A Reply